आलोक स्कूल में अटल टिंकरिंग लेब की स्थापना

आलोक स्कूल में अटल टिंकरिंग लेब की स्थापना

लोकार्पण सोमवार 21 फरवरी को

 
atal tinkering lab

उदयपुर 19 फरवरी 2022 । शहर के आलोक संस्थान के बेदला रोड फतेहपुरा स्थित आलोक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की गयी है। जिसका विधिवत लोकर्पण सोमवार 21 फरवरी को किया जायेगा। 

आलोक संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप कुमावत ने बताया की अटल टिंकरिंग लैब केंद्र सरकार का एक मिशन है जो उच्चतम प्रमाणों एवं दूरदृष्टि को लेकर इसकी स्थापना की गई है। 

आलोक फतेहपुरा शाखा के प्रशासक एवं संस्थान के तकनीकी निदेशल निश्चय कुमावत ने बताया की इस लैब में छात्र छात्राओं को निःशुल्क रोबोटिक्स, 3 डी प्रिंटिंग, आर्टफिशल इंटेलिजेंस आदि कंप्यूटर तकनीकों से न केवल अवगत करवाया जाएगा बल्कि उसको प्रेक्टिकल रूप से लैब के उपकरणों के माध्यम से स्वयं नवाचार करने की प्रेरणा भी देगा। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal