सीएस ईईटी परीक्षा में उदयपुर के तेजस का 180 अंक के साथ हासिल किया प्रथम स्थान


सीएस ईईटी परीक्षा में उदयपुर के तेजस का 180 अंक के साथ हासिल किया प्रथम स्थान

उदयपुर के कई विद्यार्थियों का चयन 

 
TEJAS

द इस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया द्वार कंपनी सेक्रेटरीज एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) 2022 नवंबर सेशन का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में उदयपुर के तेजस कुकरेजा ने 180 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। आयुष साहू ने 163 अंक के साथ दूसरा व हर्षिता शर्मा ने 162 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया हैं। 

वहीं अनुभूति त्रिपाठी 160 अंक, जुहैल रसूलजी वालजी ने 155 अंक हासिल किए। तेजस कुकरेजा ने अपनी सफलता का श्रेय भगवान, अपने परिवार तथा शिक्षक को दिया। उन्होंने कहा कि मेहनत करने से एक दिन बड़ी सफलता हासिल होती हैं।  

उम्मीदवार जो CSEET नवंबर 2022 परीक्षा में शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर रिजल्ट (ICSI CSEET November 2022 Result) चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार लॉग-इन क्रेडेंशियल्स-रजिस्ट्रेशन नंबर (यूनीक आईडी) और जन्म तिथि का उपयोग करके वेबसाइट icsi.edu पर CSEET 2022 रिजल्ट देख सकते हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal