अल्ट्राटेक द्वारा राजस्थान राज्य के बेहतरीन सिविल इंजीनियर को राष्ट्रीय स्तर पर आगे लाने के लिए अल्ट्राटेक शाइनिंग स्टार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| इसमें राजस्थान के विभिन्न इंजीनियरिंग महाविद्यालय की 25 से अधिक टीमों ने भाग लिया था| इसमें इंजीनियरिंग कॉलेज सीटीएई उदयपुर की भी टीमों ने भाग लिया|
प्रतियोगिता का प्रथम चरण 14 फरवरी को आयोजित हुआ इसमें प्रतियोगिता के अगले चरण के लिए 9 टीमों को चुना गया। इसमें सीटीएई कॉलेज उदयपुर की दो टीमों को चुना गया। प्रतियोगिता का अंतिम चरण 11 मार्च 2022 को आयोजित हुआ। इसमें सीटीएई कॉलेज के छात्र ऋषभ दोषी, रोनक परिहार, हेमंत सिंह चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त कर उदयपुर व इंजीनियरिंग कॉलेज सीटीएई को गौरवान्वित किया|
इस प्रतियोगिता में उदयपुर का सीटीएई इंजीनियरिंग कॉलेज प्रथम स्थान पर रहा, द्वितीय स्थान पर बाड़मेर इंजीनियरिंग कॉलेज रहा और तृतीय स्थान आईआईटी जोधपुर का रहा है।
इस अवसर पर महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी उदयपुर के कुलपति कुलपति डॉ एन एस राठौड़ ने बच्चों की सराहना की व इस तरह की प्रतियोगिता को महाविद्यालय में बढ़ाने की बात कही।
इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. पी.के. सिंह ने बताया कि छात्रों ने प्रतियोगिता में अहम स्थान प्राप्त कर अन्य छात्रों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से छात्रों का न केवल शैक्षणिक जबकि मौलिक विकास भी होता है| छात्रों के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट सीटीएई उदयपुर के हेड डॉ. त्रिलोक गुप्ता का विशेष मार्गदर्शन रहा| इस अवसर पर अल्ट्राटेक रीजनल टेक्निकल हेड इंजी. हितेश पनालिया, टेक्निकल मैनेजर अरविंद सिंह, उदयपुर सेल्स हेड श्री विजय टॉक, एवं कॉलेज फैकेल्टी इंजी. रणवीर शेखावत उपस्थित रहे वह छात्रों का हौसला बढ़ाया| इसी के साथ अल्ट्राटेक के द्वारा छात्रों को विजय ट्रॉफी एवं गिफ्ट वाउचर देकर सम्मानित भी किया गया|
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal