MPUAT के संघटक CTAE में स्टैण्डर्ड क्लब का उद्घाटन

MPUAT के संघटक CTAE में स्टैण्डर्ड क्लब का उद्घाटन

21783स्टैंडर्ड्स के साथ विश्व का सबसे बड़ा ब्यूरो, अभी तक 40000से भी  ज्यादा लाइसेंस ग्रांट किये जा चुके है

 
CTAE

ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS),जयपुर ने कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग को एक प्रोमिसिंग इंजीनियरिंग कॉलेज चुनते हुए स्टैण्डर्ड क्लब खोलने का तथा इसके तहत विभिन्न स्टूडेंट्स सेंट्रिक एक्टिविटीज करने का अवसर प्रदान किया है। इस क्लब का गठन माननीय कुलपति डॉ. एन.एस राठोड  के मार्गदर्शन मे कॉलेज अधिष्ठाता डॉ. पी. के सिंह  द्वारा किया गया। जिसका औपचारिक उद्घाटन ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड्स ,जयपुर द्वारा वर्चुअल मोड मे किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए BIS की डायरेक्टर और हेड कनिका कालिया ने बताया कि सी टी ए ई राजस्थान का एक ख्याति प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज होने के कारण उन्होने स्टैण्डर्ड क्लब की  एक ब्रांच यहाँ खोलने का फैसला लिया है। उन्होने कहा कि स्टैण्डर्ड क्लब से कॉलेज के छात्रों को इंडस्ट्रीज के क्वालिटी एवं  मानकीकरण में काम मे आने वाले  विभिन्न इश्यूज की जानकारी मिलेगी  और यह उनके प्लेसमेंट मे सहायक सिद्ध होगा  ।

ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर शुभम तिवारी ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से BIS का हिस्टोरिकल बैकग्राउंड बताते हुए आज के परिपेक्स मे इसकी महत्ता बताई और कहा कि यह  21783 स्टैंडर्ड्स के साथ विश्व का सबसे बड़ा ब्यूरो है और अभी तक 40000 से भी  ज्यादा लाइसेंस ग्रांट किये जा चुके है। शुभम तिवारी ने  BIS के अंतर्गत किये जाने वाले लेबोरेटरी एक्टिविटीज,सर्टिफिकेशन मार्क्सपैकेजिंग एंड मार्किंग ,सेम्पलिंग कोर एक्टिविटीज एवं  प्रोडक्ट सर्टिफिकेशन के बारे मे बताया।

कॉलेज अधिष्ठाता डॉपी के सिंह ने स्टैण्डर्ड क्लब के लिये सी टी ए ई को अवसर देने के लिये BIS अधिकारियो का आभार व्यक्त किया और कॉलेज की उपलब्धियों को बताते हुए आश्वासन दिया कि इस क्लब के माध्यम से छात्रों को अपनी प्रतिभा को निखारने का उचित अवसर मिलेगा और यह प्लेटफार्म उन्हे इंडस्ट्री रेडी  बनाने मे कारगर सिद्ध होगा। कार्यक्रम मे ब्यूरो के स्टैण्डर्ड प्रमोशन ऑफिसर राजेंद्र मीणा ने स्टैण्डर्ड क्लब  के अंतर्गत कॉलेज द्वारा की जाने वाली अपेक्षित विभिन्न गतिविधियों का उल्लेख किया।

कार्यक्रम के अंत मे स्टैण्डर्ड क्लब के मेंटर  डॉ. नवनीत कुमार अग्रवाल ने बताया की  इस क्लब मे 116 छात्र मेम्बेर्स बने है । उन्होने विश्वविद्यालय कॉलेज एवं BIS अधिकारियो का धन्यवाद करते हुए यह आश्वासन दिया कि  कॉलेज का यह स्टैण्डर्ड क्लब अपनी सभी गतिविधियों मे अग्रणी रहेगा ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal

From around the web