बीएनयू उदयपुर में अंग्रेज़ी साहित्यिक गतिविधियां

बीएनयू उदयपुर में अंग्रेज़ी साहित्यिक गतिविधियां

 
BN University English Literature

डॉ. जयश्री सिंह, HOD अंग्रेजी और एसोसिएट प्रोफेसर, सामाजिक विज्ञान और मानविकी संकाय ने बताया कि 4 नवंबर, 2022 को सार्वजनिक आंदोलन के प्रचार में सोशल मीडिया की भूमिका एक है थ्रेट टू सोशल हार्मनी" विषय पर अंग्रेजी वाद-विवाद काम्पिटिशन आयोजित किया गया था।  इस कार्यक्रम में वाद-विवाद के अलावा, पोस्टर मेकिंग, पोस्टर कैप्शन, एक्सटेम्पोर, कविता पाठ, सुलेख, निबंध लेखन, कहानी लेखन आदि संगोष्ठी हॉल, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय उदयपुर में आयोजित हुआ था।

अंग्रेजी साहित्यिक गतिविधियों में बीएन फार्मेसी, बीएन एग्रीकल्चर और बीएनपीजी कॉलेज से छात्रों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम 4 नवंबर सुबह 11 बजे डॉ कमल सिंह राठौर, एसोसिएट प्रोफेसर बीएन फार्मेसी, डॉ कीर्ति चौधरी, सहायक प्रोफेसर आरएनटी मेडिकल कॉलेज, डॉ हीना साहीवाला, सहायक प्रोफेसर बीएन फार्मेसी की उपस्थिति में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएनयू के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ नरेश बहादुर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में की। माननीय अतिथि परबत सिंह राठौर और विज्ञान संकाय की डीन डॉ रेणु राठौर ने विशेष अतिथि के रूप में प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा को स्वीकार किया एवं अपने संबोधन में आशीर्वाद दिया।

इंग्लिश लिटरेरी इंट्रा कॉलेज एक्टिविटीज़ की संयोजक डॉ मनीषा शेखावत ने सभी अतिथि, प्रतिभागियों और टीम के अनुरक्षकों, डॉ पीयूष चौधरी सहायक को धन्यवाद दिया। प्रो. एग्रीकल्चर कॉलेज और प्रियंका सोलंकी गेस्ट फैकल्टी ऑफ इंग्लिश, बीएन फार्मेसी ने तकनीकी और लॉजिस्टिक सहायता दी। डॉ चित्रलेखा (हिंदी विभाग), डॉ शैला राणावत (कंप। विभाग), डॉ टीना जैन (समाजशास्त्र विभाग) और डॉ रीना गुप्ता (गणित विभाग) ने अपने सहयोग से इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal