IIM Udaipur फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम 2 जनवरी से


IIM Udaipur फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम 2 जनवरी से

उदयपुर के किसी भी यूनिवर्सिटी के फैकल्टी जो की मैनेजमेंट या कॉमर्स डिपार्टमेंट से सम्बंद रखते है वो फ्री ऑफ़ चार्ज जॉइन कर सकते है

 
CA Shanu Lodha IIMU

IM Udaipur देश का पहला ऐसा आईआईएम है जिसने एक नया डिपार्टमेंट बनाकर उदयपुर वासियों के लिए और देश के लिए समर्पित हो के स्वयंसेवा प्रदान का सोचा है ।

आईआईएम उदयपुर की सीएसआर हेड शानू लोढ़ा ने बताया है की आईआईएमउदयपुर के एक सीएसआर पहल के तहत जनवरी में एक कोर्स करवा रहा है । “FDP" फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम करके इस कोर्स  को उदयपुर के किसी भी यूनिवर्सिटी के फैकल्टी जो की मैनेजमेंट या कॉमर्स डिपार्टमेंट से सम्बंद रखते है वो फ्री ऑफ़ चार्ज जॉइन कर सकते है। 

यह एक हफ़्ते का कोर्स 2 जनवरी 2023 से शुरू होगा ऐवम इसके रजिस्ट्रेशन का आख़िरी दिन 25 दिसंबर 2022 है । कोई अगर इस कोर्स को करना चाहता है तो वो सीएसआर हेड शानू लोढ़ा को मेल shanu.lodha@iimu.ac.in द्वारा संपर्क कर सकता है। 

प्रोग्राम में अंडर स्टेंडिंग टीचिंग फिलोसोपीज, पार्टिसिपेटेड सेंटर्ड लर्निंग, पेडागोकीगल अप्रोचेज इन हायर एजुकेशन, यूज सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म इन इंगेजमेंट एंड असेसमेंट आदि सब्जेक्ट रहेंगे। जिन पर एक्सपर्ट जानकारी देंगे। सीएसआर हैड शानू लोढ़ा ने बताया कि उदयपुर आईआईएम देश का पहला ऐसा आईआईएम है जिसने सीएसआर नाम से एक नया डिपार्टमेंट बनाया है जिसका उद्देश्य स्वयंसेवा प्रदान करना है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub