कुराबड़ गवर्नमेंट कॉलेज स्थापना की कवायद शुरू

कुराबड़ गवर्नमेंट कॉलेज स्थापना की कवायद शुरू

कलक्टर ने किया चिह्नित स्थान का निरीक्षण, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

 
kurabad college

फिलहाल आईटीआई परिसर में संचालित होगा महाविद्यालय

उदयपुर 6 मई 2022 । मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत एवं वल्लभनगर विधायक श्रीमती प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत के प्रयासों से कुराबड़ में बनने वाले राजकीय महाविद्यालय के लिए कवायद शुरू हो गई है। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा शुक्रवार को कुराबड़ पहुंचे और यहां बनने वाले महाविद्यालय के लिए वहां चिन्हित स्थल का निरीक्षण करते हुए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलक्टर ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं स्थानीय विधायक की मंशा के अनुरूप इसी सत्र प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जाए और जब तक महाविद्यालय नहीं बनता है तब तक क्षेत्र में संचालित आईटीआई कॉलेज के परिसर में ही महाविद्यालय संचालित किया जाए। इसके लिए उन्होंने आईटीआई कॉलेज भवन का निरीक्षण किया और वहां बने डॉम में महाविद्यालय संबंधी कार्यों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसी सत्र से होने वाली प्रवेश प्रक्रिया के लिए कलक्टर ने कॉलेज शिक्षा एवं आईटीआई कॉलेज के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कॉलेज शिक्षा की क्षेत्रीय सहायक निदेशक डॉ. फरहत बानो, आईटीआई कॉलेज के प्रतिनिधि सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने जताया आभार

कुराबड़ क्षेत्र के दौरे के दौरान आईटीआई कॉलेज परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे कलक्टर से मिलने के लिए स्थानीय लोग भी आ गये। क्षेत्रवासियों ने यहां स्थापित होने वाले महाविद्यालय के लिए राज्य सरकार और जिला कलक्टर का आभार जताया और कहा कि इस सुविधा के क्षेत्र की युवा पीढ़ी को शहर तक नहीं जाना पड़ेगा और काफी राहत मिलेगा। इस सुविधा का लाभ आस-पास के क्षेत्रों के बच्चों को भी मिलेगा। इस दौरान ग्रामीणों ने कुछ समस्याएं भी कलक्टर के समक्ष रखी जिनके उचित समाधान का आश्वासन कलक्टर ने दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal