MLSU - प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग का हुआ सफल आयोजन

MLSU - प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग का हुआ सफल आयोजन

विश्वविद्यालय की सभी संकाय के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया

 
Pre Placement

उदयपुर 21 मई 2022 । मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवम् प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित की जा रही प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग श्रृंखला के क्रम में 21 मई को प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग का सफल आयोजन हुआ। 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह द्वारा प्रेषित की शुभकामनाओं को ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल समन्वयक प्रोफेसर मीरा माथुर द्वारा वाचन किया गया एवं बताया गया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार दिलाना उनकी प्रथम प्राथमिकता में है l 

ट्रेनिंग एवम् प्लेसमेंट सैल की समन्वयक प्रो मीरा माथुर ने बताया कि आज कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को इमोशनल इंटेलिजेंस एवम् शिक्षा क्षेत्र में नौकरी के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान करना था l प्रोफेसर माथुर ने बताया कि आज के समय में विद्यार्थियों के लिए आईक्यू से ज्यादा इमोशनल इंटेलिजेंस ज्यादा महत्वपूर्ण विषय है l 

ट्रेनिंग एवम् प्लेसमेंट सेल के उप समन्वयक डॉ सचिन गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम पूर्ण रूप से ऑफलाइन तरीके से आयोजित था। कार्यक्रम में 2 रिसोर्स पर्सन अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए जिन्होंने विद्यर्थियो के समक्ष अपने वक्तव्य रखे। प्रथम रिसोर्स पर्सन प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी के सौविक दास गुप्ता थे जिन्होंने शिक्षा क्षेत्र में नौकरी के अवसरों पर अपना वक्तव्य दिया जिसमे उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में नौकरी के विभिन्न आयामों, केसे अनुसंधान जरूरी है शिक्षा क्षेत्र में और आज के समय में क्यों इस क्षेत्र में इतना विकास हो रहा है के बारे में विस्तृत रूप से अपनी बात रखी। 

कार्यक्रम में द्वितीय रिसोर्स पर्सन के रूप में एबॉट न्यूट्रीशन के भूतपूर्व क्षेत्रीय व्यवसाय अधिकारी राजीव डे ने अपनी बातें रखी। राजीव डे ने प्रोफेशनल जीवन में इमोशनल इंटेलिजेंस की उपयोगिता के बारे में अपने वक्तव्य को रखा तथा बताया की किस तरह से कोई व्यक्ति किसी दूसरे के इमोशंस को समझ सकता है, केसे आप अपने सहकर्मी से इमोशनली जुड़ सकते है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal