MLSU की वंदना मेवाड़ी को मिला 20 लाख रुपए का प्रोजेक्ट


MLSU की वंदना मेवाड़ी को मिला 20 लाख रुपए का प्रोजेक्ट

इस प्रकार के प्रोजेक्ट विश्वविद्यालय की महिला साइंटिस्ट को मिलना महिला सशक्तिकरण कि तरफ बढ़ता हुआ कदम-कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह

 
mlsu

प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने होनहार छात्रा वंदना को शुभकामनाएं प्रेषित की

सुखाड़िया विश्वविद्यालय के शिक्षक गणों को विभिन्न परियोजनाओं से समय-समय पर अलग-अलग अनुदान राशि मिलती रही है जो उनके शोध योजना को गति देने उपयोगी होती है।

इसी क्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, दिल्ली की महिला साइंटिस्ट- ए श्रेणी के तहत वन्दना मेवाड़ी को 3 वर्ष  के लिये 20 लाख  की परियोजना प्राप्त हुई है जिसका शीर्षक  "उदयपुर के आस पास होने वाले भू जन्य एवम् मानव जनित बहु स्तरीय तात्विक विसंगतियाँ द्वारा होने वाले भू-चिकित्सीय समस्याएं" हैं।

vandana purohit

यह परियोजना भू-विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर रितेश पुरोहित के दिशा निर्देश में पूर्ण की जाएगी। प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने होनहार छात्रा वंदना को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही विभाग द्वारा किए जा रहे शोध कार्यों की सराहना की!

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal