MLSU एवं हार्टफुलनेस संस्थान के बीच MoU सम्पन्न


MLSU एवं हार्टफुलनेस संस्थान के बीच MoU सम्पन्न 

लीडरशिप एवं लाइफ स्किल्स के लिए होंगें कार्यक्रम

 
MLSU

हार्टफुलनेस मेडिटेशन संस्थान एवम मोहन लाल सुखाडिया  विश्वविद्यालय के सयुंक्त तत्वावधान में सत्र पर्यन्त विद्यार्थियों एवम स्टाफ के व्यक्तित्व विकास, आत्म उन्नति ,आत्मविश्वास, एवम आध्यात्मिक विकास के लिए निःशुल्क कार्यक्रम आयोजन हेतु इस आशय का विगत वर्ष किये गए समझौता पत्र (एम.ओ.यू) पर हस्ताक्षर कर 5 वर्ष के लिए नवीनीकरन किया गया । 

इससे पूर्व सीओडी मीटिंग में हार्टफुल कैंपस प्रोग्राम की जानकारी देते हुए डा राकेश दशोरा केंद्र समन्वयक, उदयपुर ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्थान एक अलाभकारी आध्यात्मिक संस्थान है जो ह्रदय पर ध्यान के अभ्यास के माध्यम से व्यवहार एवम सोच में स्थायी बदलाव एवम आंतरिक सन्तुलन कर मन को प्रसन्न एवम शांत रखने की कला सिखाती है। 

संस्थान  हार्टफुल केम्पस प्रोग्राम के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्रों एवम स्टाफ के लिए निःशुल्क विविध व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस अवसर पर बोलते हुए प्रो. आई वी त्रिवेदी कुलपति मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय ने कहा कि हार्टफुलनेस संस्थान के साथ किया गया यह समझौता विद्यार्थियों एवं स्टॉफ को तनाव मुक्त, अधिक ऊर्जावान रखने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु मील का पत्थर साबित होगा। 

इसके बाद सी ओ डी सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से 5वर्ष के लिए एम् ओ यु को रिनिवल करने हेतु निर्णय लिया गया। इस एम ओ यू के तहत हार्टफुल केम्पस प्रोग्राम के अंतर्गत अगले 5 वर्षो तक निम्नलिखित कार्यक्रम आवश्यकता आधार पर  वर्षपर्यन्त आयोजित किये जा सकेंगे।

1-स्टाफ ट्रेनिग : वेलनेस एट वर्क प्लेस इस तीन दिवसीय कार्यशाला में स्टाफके लिए स्टाफ को विश्वविद्यालय में जोयफुल रह कर कार्य करने के गुर सिखाये जाएंगे।

2-फैकल्टी ट्रेनिग- इस तीन से छह दिवसीय कार्यक्रम के अंर्तगत हार्टफुलनेस ध्यान की तकनीक के माध्यम से हृदय आधारी उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने करने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

3- एच ई एल एम (HELM) कार्यक्रम: Heartfullness Enabled Leadership Mastery कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाएगा 16 सप्ताह के इस कार्यक्रम में लाइफ स्किल्स सिखाई जाएगी।

4-हार्टफुलनेस मेडिटेशन वर्कशोप: सामान्य प्रशासन, ग्राउंड स्टाफ सहित छत्रों के अभिभावकों के लिए तीन दिवसीय व्यवहारिक कार्यशाला आयोजित की जावेगी।

5-इनर wellbeing वर्कशॉप: छात्रों एवम संकाय सदस्यों के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जावेगी जिसमे आन्तरिक स्व से जुड़ाव के साथ तनाव मुक्त एवम प्रसन्न जीवन जीना सिखाया जाएगा। कई छात्र उपयोगी कार्यक्रम आयोजत किये जाएँगे। हार्टफुलनेस संस्थान के ट्रेंड फेसिलिटेटर निशुल्क अपनी सेवाएं देंगे। इनके अतिरिक्त और भी जन हितार्थ नवीन कार्यक्रम दोनों संस्थाओं की आपसी सहयोग से आयोजित किये जा सकेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal