उदयपुर 14 जून 2022 । प्रदेश में आगामी 3 जुलाई को होने वाली PTET परीक्षा के उदयपुर जिले में सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। PETE परीक्षा में उदयपुर शहर के 51 केंद्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 18 हजार विद्यार्थी भाग लेंगे।
जिला कलक्टर ने परीक्षा से संबंधित समुचित व्यवस्थाओं के साथ विभिन्न परीक्षा केंद्रों, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य संबंधित स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए। कलक्टर ने परीक्षा के दौरान कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने, बारिश को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, ड्रेस कोड एवं परीक्षा से जुड़े विभिन्न नियमों व मापदण्डों की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने रोडवेज के अधिकारियों को बस स्टेण्ड पर होटल व धर्मशालाओं की सूची लगाने, एवीवीएनएल को परीक्षा के दौरान बिजली कटौती नहीं करने, जिला कोषागार में परीक्षा सामग्री सुरक्षित स्थानों पर रखवाने, प्रत्येक केन्द्र पर पर्यवेक्षक के साथ एक पुलिसकर्मी की नियुक्ति करने व प्रत्येक केन्द्र पर एक महिला पुलिसकर्मी की नियुक्ति करने, परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी करवाने संबंधी निर्देश भी कलक्टर ने प्रदान किए।
वहीं बैठक में कलक्टर ने जिला समन्वयक द्वारा नियुक्त किये जाने वाले उडन दस्ते, 2 सदस्यों का एक जिला प्रशासन का उडनदस्ता नियुक्त करने, प्रत्येक परीक्षा केन्द्र कलस्टर पर एक हॉक पुलिस दन उपलब्धि एवं उनके प्रमुख का मोबाइल नंबर व निजी परीक्षा केन्द्रों पर 33 प्रतिशत सरकारी वीक्षक लगाने व पूर्ण जिम्मेदारी एवं गोपनीयता के साथ परीक्षा कराने के संबंध में निर्देश प्रदान किए।
जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष ने पर्यवेक्षक, उडनदस्ता टीम एवं परीक्षा से जुड़े अन्य अधिकारियों व वीक्षकों के पहचान पत्र बनवाने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम प्रशासन ओ पी बुनकर ने आवश्यक संसाधन सुविधाओं के संबंध में प्रशासन को शीघ्र अवगत कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर परीक्षा समन्वयक डॉ हनुमान सिंह ने परीक्षा की गाइडलाइन के साथ अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में अवगत कराया। बैठक में सह समन्वयक मनीष मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक अंजलिका पलात सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal