गिट्स में पेटेंट फाइल पर कार्यशाला का आयोजन


गिट्स में पेटेंट फाइल पर कार्यशाला का आयोजन

पेटेंट फाईल, इन्टेलेक्चुअल प्रोपर्टीराइट्स, काॅपीराइट आदि कैसे एप्लाई किया जाये तथा एप्लाई करने के दौरान आने वाले समस्याओं से कैसे निपटा जाये पर ज्ञान प्रदान किया गया
 
patent workshop gits

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर में इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इन्जिनियरिंग ब्रान्च के तत्वाधान में एकदिवसीय पेटेंट फाईल कैसे किया जाये इस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिर्थियों के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।

संस्थान के निदेशक डाॅ. एन. एस. राठौड ने बताया कि विद्यार्थियों एवं फेकल्टी मेंम्बर्स का मूल कर्तव्य है कि देश एवं समाज की समस्याओं के समाधन के लिए कुछ न कुछ नवाचार करते रहे। जो कि हर व्यक्ति का अपना एक कौशल एवं सोच होती हैं उसी के विजन मिशन से वह नवाचार करता हैं। अपने नवाचार रिसर्च को दुसरे लोगों से चोरी होने से कैसे बचाया जाये तथा रिसर्च आउटकम को बिजनेस आउटकम में कैसे बदला जाये।  

इन चीजों से गिट्स परिवार को अवगत कराने के लिए महाराणा प्रताप एग्रीकल्चर एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के इमीरेट्स प्रोफेसर एस.एम. माथुर को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि ने पेटेंट फाईल, इन्टेलेक्चुअल प्रोपर्टीराइट्स, काॅपीराइट आदि कैसे एप्लाई किया जाये तथा एप्लाई करने के दौरान आने वाले समस्याओं से कैसे निपटा जाये पर ज्ञान प्रदान किया गया। 

इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों एवं फेकल्टी मेंबर्स के पेटेंट आधारित प्रश्नों के उत्तर दिये। धन्यवाद ज्ञापन इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इन्जिनियरिंग ब्रान्च के विभागाध्यक्ष डाॅ. अनिल राव पुरोहित तथा संचालन असिस्टेंट प्रो. शैलेजा राणावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन डाॅ. विजेन्द्र कुमार मौर्य तथा असिस्टेंट प्रो. रवि तेली द्वारा किया गया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal