RBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से होगी


RBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से होगी

17 जनवरी से होने वाली प्रायोगिक परीक्षाएं 15 से 18 फरवरी के बीच होंगी

 
EXAM CLAT

प्रदेश में 20 लाख से अधिक विद्दार्थी आरबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा देंगे। 

राजस्थान सरकार ने कोरोना के मामलों के कारण राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अब 3 मार्च की जगह 24 मार्च से शुरु की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द परीक्षाओं का रिवाइज्ड टाइम टेबल जारी करेगा। 

शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कोरोना के कारण अब बोर्ड परीक्षाएं 3 की जगह 24 मार्च से शुरू होंगी। रेगुलर स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल 15 से 28 फरवरी और प्राइवेट के 21 से 28 फरवरी के बीच होंगे। राजस्थान सरकार ने हाल ही में कोरोना की पाबंदियों में छूट दी है। जनवरी में प्रदेश भर के शहरी स्कूल कोरोना के कारण बंद किए गए थे। बता दें, गुरुवार से ही कक्षा 6 से 9 वीं तक के स्कूल दोबारा खुले हैं।

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने गुरुवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। परीक्षा का आयोजन कोविड गाइडलाइंस तथा शारीरिक दूरी की पालना करते हुए किया जाएगा। राजस्थान में 20 लाख से अधिक विद्दार्थी आरबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा देंगे। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal