उदयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की लेक्चरर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा मंगलवार को प्रारम्भ हुई। मंगलवार को पहले दिन सुबह की शिफ्ट में जीके और शाम को एग्रीकल्चर व मैथ का पेपर शहर के 67 सेंटर्स पर हुआ। जीके के पेपर में उदयपुर सहित मेवाड़ से जुड़े प्रश्न भी आए।
इसी के साथ पेपर में उदयपुर स्थित आरएससीईआरटी का पूरा नाम और प्रसिद्ध आहड़ सभ्यता के स्थान से संबंधित प्रश्न भी आया तो वहीं महाराणा प्रताप के बचपन का नाम और महाराणा जगतसिंह के बाद गद्दी पर बैठने वाले शासक का नाम भी पूछा गया। इसके अलावा बांसवाड़ा की सोने की भुकिया-जगपुरा-दिलवारा पेटी पर भी प्रश्न पूछा गया। स्टूडेंट समीक्षा जैन व अरूण सिंह बताते हैं जीके का पेपर अच्छा रहा, लेकिन शाम की शिफ्ट में मैथ का पेपर काफी टफ था। ज्यादातर स्टूडेंट्स ने एग्रीकल्चर के पेपर को एवरेज होना बताया।
परीक्षा के पहले दिन 20751 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें से 11523 ने परीक्षा दी, जबकि उनमे से 9228 अनुपस्थित रहे। वहीं शाम को मैथ के पेपर में 2566 में से 1144 और एग्रीकल्चर के पेपर में 200 में से 113 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
बुधवार को होने वाली परीक्षा में सुबह की शिफ्ट में बायोलॉजी, म्युजिक और शाम की में कॉमर्स और फिजिक्स का पेपर होगा। 11 दिन तक चलने वाली परीक्षा में कुल 1 लाख 26 हजार 136 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा 2200 इन्विजिलेटर की ड्यूटी लगी हुई है। हिंदी, जियोग्राफी, होम साइंस, पंजाबी, उर्दू, म्युजिक, बायोलॉजी, अंग्रेजी आदि विषय शामिल हैं।जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर को जीके के पेपर में जिले में सबसे ज्यादा 21144 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जबकि सबसे कम 8-8 अभ्यर्थी 20 अक्टूबर को हॉकी और खो-खो कोच पद के लिए परीक्षा देंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal