MLSU में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन


MLSU में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

राजस्थान से 6 महाविद्यालयों की टीमों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

 
MLSU

रेड रिबन क्लब, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय एवं राजस्थान स्टेट एड्स कण्ट्रोल सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में  राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

संयोजक डॉ. पी. एस. राजपूत ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान से 6 महाविद्यालयों की टीमों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के प्रतिनिध गरिमा भाटी, डॉ प्रियंका एवं रतन लाल डांगी द्वारा प्रतियोगिता का संचालन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 5 राउंड में प्रश्न पूछे गए। जयपुर के एस.एस. जैन सुबोध महिला कॉलेज, रामबाग के प्रतिभागी प्रियंका एवं गरिमा ने प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।

उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के आर्ट्स कॉलेज के प्रतिभागी मितेश लौहार एवं गौरव खटीक ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। जयपुर के एस.एस. जैन सुबोध महिला पी जी कॉलेज, सांगानेर के प्रतिभागी समीक्षा एवं  पायल खण्डेलवाल ने प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रहे सह अधिष्ठाता प्रोफेसर प्रदीप त्रिखा ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया एवं राज्य सरकार के इस कदम को सराहनीय बतायाl  प्रतियोगिता के दर्शकों में से भी सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों दीपिका, हिमांशु, राकेश, कोमल एवं कृतिका को पुरस्कार दिए गए। सह अधिष्ठाता प्रो. प्रदीप त्रिखा द्वारा प्रतिभागियों को  पुरस्कार वितरण किये गये।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिल्ली में मिलेगा जिसमे उन्हें  1,50000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगाl इस प्रतियोगिता में एड्स, मनोविज्ञान, रक्तदान चिकित्सा संबंधी, डेंगू, मलेरिया, कोविड आदि बीमारियों से संबंधित प्रश्न पूछे गएl

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal