उदयपुर के रहने वाले आरटीओ प्रकाश सिंह राठौड़ ने रीट एग्जाम की तैयारी कर रहे गरीब छात्रों के लिए मॉडल टेस्ट पेपर तैयार किए हैं। करीब 3 लाख प्रश्नों के नि:शुल्क प्रैक्टिस सेट तैयार किए हैं। इसमें जीके, मेंटल एबिलिटी, मैथ, साइंस, आईटी, एजुकेशनल साइकोलॉजी और सोशल साइंस अदि सब्जेक्ट हैं। जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं मेंं ऑनलाइन उपलब्ध हैं। यह प्रश्न उन्होंने अपनी वेबसाइट wincompete.com और wincompete aap ऐप अपलोड किए हैं जहां कोई भी कैंडिडेट नि:शुल्क प्रेक्टिस कर सकते है।
साल 2000 में आरएएस में 27वीं रैंक की थी हासिल आरटीओ प्रकाश सिंह राठौड़ उदयपुर के रहने वाले हैं और वर्तमान में पाली जिले में आरटीओ के पद पर कार्यरत हैं। साल 2000 में इन्होंने आरएएस परीक्षा में 27वीं रैंक हासिल की थी। उस वक्त सीट कम होने और जनरल कैटेगरी में होने से इन्हें आरएएस सर्विस नहीं मिल पाई। इससे पहले राठौड़ ग्रेड थर्ड व ग्रेड सेकंड टीचर रहे। फिर रेडियो में एनाउंसर बने। इसके बाद आरएएस में पहली बार सलेक्शन लेकर कॉपरेटिव इंस्पेक्टर बने थे। दूसरे बार में 27वीं रैंक हासिल की। यह प्रश्न उन्होंने अपनी वेबसाइट wincompete.com और wincompete aap ऐप अपलोड किए हैं जहां कोई भी कैंडिडेट नि:शुल्क प्रेक्टिस कर सकता है। जिनके पास कोचिंग को पैसे नहीं, उन गरीब छात्रों के लिए बनाई ऐप हैं।
आरटीओ राठौड़ ने बताया कि मेरे उदयपुर और आसपास इलाकों में कई जनजाति छात्र ऐसे हैं जिनके कोचिंग तो दूर की बात है, शहर में किराए रूम लेकर तैयारी करने तक के पैसे नहीं होते हैं। उन बच्चों के लिए ये ऐप-वेब तैयार की है बाकी कोई भी इसका उपयोग ले सकता है। मैंने यह प्रश्न बैंक इस तरह से बनाए हैं कि पहले टेस्ट में सामान्य जानकारी वाले सरल प्रश्न आएंगे। फिर दूसरे टेस्ट में उससे थोड़े कठिन और अगले में और कठिन आते जाएंगे।
अगर इन प्रश्नों से अभ्यर्थी प्रेक्टिस करता है तो वह जरूर सफल हो सकेगा। ऐप में 15 हजार यूजर, 5 लाख देख चुके वेबसाइट आरटीओ की बनाई ऐप और वेबसाइट को अब तक करीब 5 लाख लोग देख चुके हैं। ऐप से करीब 15 हजार रजिस्टर्ड एक्टिव यूजर है। अभी तक सैकड़ों युवकों को यहां ऑनलाइन तैयारी से फायदा मिला है उनका टीचर, कम्प्यूटर अनुदेशक, पटवारी, ग्राम सेवक आदि भर्तियों में सलेक्शन हुआ है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal