गिट्स ने महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय के साथ मनाया विश्व कम्प्युटर साक्षारता दिवस

गिट्स ने महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय के साथ मनाया विश्व कम्प्युटर साक्षारता दिवस

कोडिंग प्रतियोगिता, ‘‘कोड बेटल’’ का आयोजन किया गया
 
gits

आज कम्प्युटर आधुनिक युग का अनिवार्य विषय बन गया हैं। इसकी पहुंच घर से लेकर ऑफिस तक हर जगह विद्यमान हैं। जन जन को कम्प्युटर के बेसिक ज्ञान से अवगत कराने के लिए गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर (गिट्स) के कम्प्युटर इन्जिनियरिंग विभाग के तत्वाधान में डबोक स्थित महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्कूल के बच्चों के साथ विश्व कम्प्युटर साक्षारता दिवस मनाया।

संस्थान निदेशक डॉ. एन. एस. राठौड ने बताया कि इस डिजीटल युग में कम्प्युटर का ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक हैं। दुनिया को डिजीटलीकरण करने में हम सभी भागीदारी होनी चाहिए। तेजी से हर क्षेत्र में बढती हुई डिजीटल टेक्नोलोजी एवं डिजीटल भविष्य को ध्यान में रखते हुए असिस्टेंट प्रो. भूपेन्द्र तेली, असिस्टेंट प्रो. विशाल जैन व 10 विद्यार्थियों की टीम ने महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय कम्प्युटर साक्षारता दिवस पर सेमिनार आयोजित कर अध्यापक, अध्यापिकाओं व स्कूली बच्चों को कम्प्युटर आधारित ज्ञान से अवगत कराया। अन्त में प्रतियोगिता आयोजित कर सही जवाब देने वालों छात्रों को पारितोषित वितरण कर उनका उत्साह वर्धन भी किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक कम्प्युटर इन्जिनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. मंयक पटेल के अनुसार  इस सेमिनार के आयोजन में स्कूली छात्रो को हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, इन्टरनेट, वायरस, एन्टीवायरस, एम.एस. आफिस, ई-मेल, ई-कॉमर्स आदि के प्रयोग एवं उपयोग पर प्रकाश डाला। 

इसी सन्दर्भ में 24 घण्टे चलने वाली गिट्स में कोडिंग प्रतियोगिता, ‘‘कोड बेटल’’ का आयोजन किया गया। जिसमें 70 विद्यार्थियों ने सम्मिलित होकर विभिन्न समस्याओं का समाधान सुलझाया जिसमें प्रथम पुरस्कार प्रांजुल जैन व मूर्तजा को द्वितीय पुरस्कार लोकेश मोनानी एवं कविश श्रीमाली को दिया गया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal