यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने यूनिवर्सिटीज को डिग्री और प्रोविजनल सर्टिफिकेट पर आधार नंबर छापने से रोक दिया है। हायर एजुकेशन रेग्युलेटरी बॉडी का निर्देश उन खबरों के बीच आया है जब राज्य सरकारें यूनिवर्सिटीज से दिए जाने वाले प्रमाणपत्रों और डिग्रियों पर आधार नंबर छापने पर विचार कर रही हैं।
रिकॉर्ड सार्वजनिक करने से फिलहाल रोक
यूजीसी के सचिव मनीष जोशी ने विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर कहा, ‘नियम के अनुसार आधार नंबर रखने वाली कोई भी संस्था इससे जुड़े किसी भी डेटाबेस या रिकॉर्ड को तब तक सार्वजनिक नहीं करेगी, जब तक कि नंबर को उचित तरीकों से संपादित या ब्लैक आउट न कर दिया गया हो '।
इस महत्वपूर्ण पत्र में कहा गया है कि छात्रों की डिग्री और अनंतिम प्रमाणपत्रों पर आधार नंबर छापने की अनुमति नहीं है। ऐसे में अब सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को यूआईडीएआई के नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए। इस नोटिस के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ugc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal