REET परीक्षार्थियों को उपलब्ध होगी आवास व्यवस्था


REET परीक्षार्थियों को उपलब्ध होगी आवास व्यवस्था

निगम उपलब्ध करवाएगा आवास व्यवस्था

 
REET

उदयपुर 26 फ़रवरी 2025 । रीट (REET) परीक्षा हेतु शहर में आने वाले विद्यार्थियों ओर उनके परिजनों  को नगर निगम द्वारा निशुल्क आवास व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी।

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि 27-28 फरवरी को रीट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है इसको लेकर हजारों की संख्या में परीक्षार्थी उदयपुर पहुंचते हैं जहां पर समुचित आवास व्यवस्था नहीं होने के कारण या जानकारी के अभाव में परीक्षार्थी रहने एवं सोने को लेकर परेशान होते हैं। इसी परेशानी को दूर करने के ओर परीक्षार्थियों को सुविधा देने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने निगम के 3 सामुदायिक भवनों के साथ-साथ सभी आश्रय स्थलों पर 26 से 28 फरवरी तक परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क आवास व्यवस्था उपलब्ध करवाने हेतु निर्देश दिए हैं। निर्देश की पालना में राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर द्वारा तय किए गए सभी स्थानों पर सफाई के साथ गद्दे एवं कंबल की व्यवस्था उपलब्ध कराई है, साथ ही इन सभी स्थानों के पास में अन्नपूर्णा रसोई घर भी स्थित है जिससे परीक्षार्थियों को मात्र ₹8 में शुद्ध सात्विक खाना भी उपलब्ध हो जाएगा।

निगम ने इन स्थानों पर की व्यवस्था

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि रीट परीक्षा हेतु उदयपुर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों एवं उनके परिजनों के लिए नगर निगम द्वारा भंडारी दर्शक मंडप चेटक सर्कल, मीरा बाई सामुदायिक भवन शिवाजी नगर, अहिंसापुरी वाचनालय फतहपुरा, आश्रय स्थल प्रतापनगर, आश्रय स्थल उदियापोल बस स्टेंड, आश्रय स्थल रेती स्टैंड किसान भवन के सामने, आश्रय स्थल गोवर्धन विलास चुंगी नाका, आश्रय स्थल इनडोर स्टेडियम चेटक सर्कल, आश्रयस्थल सज्जन नगर आदि स्थानों पर सोने की व्यवस्था की गई है।

हेल्प डेस्क से ले सकेंगे सहायता

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि आश्रय स्थल पर ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ शहर के रेलवे स्टेशन, केंद्रीय बस स्टेशन एवं आवश्यक स्थान पर निगम द्वारा हेल्प डेस्क की व्यवस्था भी की है जिससे परीक्षार्थी को अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी तरह से समस्या नहीं हो।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags