राजकीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास,उदयपुर में प्रवेश 15 जुलाई तक


राजकीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास,उदयपुर में प्रवेश 15 जुलाई तक

शैक्षणिक सत्र 2025-26 की अवधि में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए है।

 
girls hostel udaipur

उदयपुर 30 जून 2025। राजकीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास, उदयपुर में कक्षा 9 से उच्च कक्षाओं /पाठ्यक्रमों/कोचिंग संस्थाओं (विद्यालय/महाविद्यालय /शिक्षण संस्थाएं/व्यवसायिक संस्थाए आदि) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक छात्राओं (मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्व, पारसी) से शैक्षणिक सत्र 2025-26 की अवधि में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए है।

छात्रावास में आवास, भोजन इत्यादि सुविधाएँ नियमानुसार निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। आवेदन-प्रपत्र, आवश्यक दस्तावेजों संबंधी विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट https://minority.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। इच्छुक छात्राओ द्वारा आवेदन पत्र मय वांछित दस्तावेज के 15 जुलाई, 2025 तक कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमरा संख्या 401,नई बिल्डिंग कलेक्ट्रेट उदयपुर में व्यक्तिश:अथवा ईमेल आईडी udpr.mino@gmail.com पर भी प्रेषित किया जा सकता है। 

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी खुशबु शर्मा ने बताया कि छात्रावास में जिला मुख्यालय से बाहर की छात्राओं को ही प्रवेश दिया जाएगा । आवेदन पत्र एवं विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट https://minority.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0294-2411424 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags