उदयपुर 28 जून 2025। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग के तहत मास्टर ऑफ वोकेशन (लेखांकन, अंकेक्षण एवं कराधान) प्रोग्राम में 10 जुलाई 2025 तक प्रवेश जारी है। कौशल एवं रोजगार पर केंद्रित यह प्रोग्राम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है ।
विभागाध्यक्ष एवं प्रोग्राम डायरेक्टर प्रो. शूरवीरसिंह भाणावत ने बताया की रोजगार उन्मुख इस कोर्स में 60% प्रैक्टिकल पेपर है जिनके लिए कोई टेक्स्टबुक नहीं है सम्पूर्ण ट्रेनिंग कंप्यूटर पर लेखांकन के सॉफ्टवेर पर दी जाती है परीक्षा भी कंप्यूटर पर ही देनी होती है पेन पेंसिल मोड में नहीं। जैसे प्रैक्टिकल बिजनेस अकाउंटिंग, प्रैक्टिकल जीएसटी, प्रैक्टिकल इनकम टैक्स, प्रैक्टिकल ऑडिटिंग, प्रैक्टिकल फाइनेंशियल मैनेजमेंट, प्रैक्टिकल माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल आदि जो कि कंप्यूटर लैब में पढ़ाए जाते हैं।
कोर्स कन्वीनर डॉ आशा शर्मा ने बताया कि चतुर्थ सेमेस्टर में विद्यार्थियों को विभिन्न फर्म और इंडस्ट्रीज में इंटर्नशिप के लिए भेजा जाता है, ताकि वह अपने पढ़ाये हुए ज्ञान को वास्तव में उपयोग करके ज्ञानवर्धन और अनुभव प्राप्त कर सके। केंपस प्लेसमेंट का आयोजन कराया जाता है। गत वर्ष कुछ स्थानीय कंपनियां तथा यू एस आधारित अकाउंटिंग और टैक्स सर्विस की प्रख्यात फॉर्म इंटीग्रिटी ने विद्यार्थियों का डेढ़ लाख से चार लाख के पैकेज पर चयन किया। ट्रेनिंग डेवलपमेंट प्रोग्राम, एक्सटेंशन लेक्चर आदि के द्वारा विद्यार्थियों को अपडेट रखा जाता है।
अर्न विथ लर्न के सिद्धांत के आधार पर यह प्रोग्राम फोकस करता है। विद्यार्थी फर्स्ट सेमेस्टर के पश्चात ही लेखांकन एवं टैक्स के क्षेत्र में पैसा कमाना प्रारंभ कर सकता है। यह कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए भी बहुत लाभप्रद है जो लेखांकन, टैक्सेशन, ऑडिटिंग के क्षेत्र में फ्रीलांसर के रूप में कार्य करना चाहते है ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal