MPUAT के संघटक CTAE मे AICTE ने अप्रूव किये सभी QIP-PG पाठ्यक्रम

MPUAT के संघटक CTAE मे AICTE ने अप्रूव किये सभी QIP-PG पाठ्यक्रम

आई आई टी खड़कपुर द्वारा प्रवेश  प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है जो 25 मार्च तक जारी रहेगी

 
CTAE COLLEGE

उदयपुर 24 फ़रवरी 2023। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आल इंडिया लेवल पर होने वाले क्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम (QIP) के तहत 2023-24 मे इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिये अखिल भारतीय तकनीकी परिषद्, नई दिल्ली  (AICTE) ने कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग, एम पी यू ए टी के सभी ब्रान्चेस मे एम टेक और पी एच डी को मान्यता दे दी है। कॉलेज के डीन डॉ. पी के सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आई आई टी खड़कपुर द्वारा प्रवेश  प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है जो 25 मार्च तक जारी रहेगी।

कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने इस उपलब्धि के लिये स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि हमारा कॉलेज आई आई टी और एन आई टी के बाद राजस्थान मे एक मात्र स्टेट इंजीनियरिंग कॉलेज है जिसे QIP के तहत प्रवेश के लिये सभी ब्रान्चेस मे एम टेक और पी एच डी प्रवेश की अनुमति मिली है। पूरे भारत वर्ष मे 36 आई आई टी एवं एनआई टी को मिलाकर 86 कॉलेज एवं विश्वविद्यालय इस प्रोग्राम को संचालित कर रहे है।

सी टी ए ई के QIP प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डॉ. नवनीत अग्रवाल ने बताया कि कॉलेज को 2016 से सिर्फ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग मे ही पी एच डी मे प्रवेश की अनुमति थी मगर इस वर्ष से बाकि सभी ब्रान्चेस मे भी एम टेक और पी एच डी प्रवेश की अनुमति मिलने से कॉलेज को पूरे भारत वर्ष से अच्छे स्पॉन्सर्ड विद्यार्थी मिलेंगे और कॉलेज के अकादमिक व रिसर्च स्तर मे भी बढ़ोतरी होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal

From around the web