उदयपुर 17 मई 2025। गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज़, उदयपुर एवं एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस समझौते के तहत सिविल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों को नागरिक उड्डयन क्षेत्र में इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा।
संस्थान के निदेशक डॉ. एस. एम. प्रसन्न कुमार ने संस्थान की ओर से MoU पर हस्ताक्षर और एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसे छात्रों के करियर निर्माण में सहायता मिलेगी। "यह पहल छात्रों को व्यावसायिक कौशल और इंडस्ट्री का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करेगी, जिससे वे भविष्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर और एविएशन क्षेत्र में अपना करियर बना सकेंगे।"
सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष वर्मा के अनुसार इस करार के तहत विद्यार्थियों को देशभर के विभिन्न एयरपोर्ट्स का भ्रमण और चल रहे प्रोजेक्ट्स का अवलोकन के साथ -साथ 2 से 5 दिन की कार्यशालाओं में भागीदारी मिलेगी और 4 से 20 सप्ताह की अवधि की इंटर्नशिप का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही हवाईअड्डा अवसंरचना और प्रबंधन से जुड़ी लघु परियोजनाओं में सक्रिय सहभागिता मिलेगी।
इस अवसर पर बी. एल. जांगिड़ ने कहा कि ह साझेदारी न केवल तकनीकी शिक्षा को व्यावहारिक आयाम देगी, बल्कि छात्रों को देश के विकास में सक्रिय भागीदार बनने के लिए भी प्रेरित करेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal