पांचवीं-आठवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन अब 5 फरवरी तक


पांचवीं-आठवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन अब 5 फरवरी तक

अब तक जो स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन करने से बच गए थे, वे आवेदन कर सकेंगे 

 
RBSE Board exams registration dates extended

उदयपुर,1 फरवरी 2024। राजस्थान में करीब चौबीस लाख स्टूडेंट्स पांचवीं और आठवीं बोर्ड का एग्जाम देते हैं। पांचवीं और आठवीं बोर्ड के आवेदन ऑनलाइन करने के मामले में शिक्षा विभाग को लास्ट डेट बढ़ानी पड़ी है। अब तक जो स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन करने से बच गए थे, वे आवेदन कर सकेंगे ।

अब पांच फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय ने इस संबंध में बुधवार दोपहर आदेश जारी किया। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई थी। सभी संस्था प्रधानों को निर्देश दिए हैं की आठवीं और पांचवी में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों की सूचनाओं को स्कूल अभिलेख के मुताबिक ही भरी जाए। प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने इसे अंतिम अवसर बताते हुए पांच फरवरी से पहले ही सभी आवेदन ऑनलाइन करने की स्वीकृति दी है।  

शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय ने स्पष्ट किया है की अब लास्ट डेट में बढ़ोतरी नहीं होगी। मार्च में ही पांचवीं और आठवीं के बोर्ड के एग्जाम भी हो सकते है, एसे में डेट्स बढ़ोतरी का ये अंतिम अवसर था। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal