उदयपुर 5 सितंबर 2023 । गुरु नानक पब्लिक स्कूल में गणित विषय की शिक्षिका ज्योति छतलानी को बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी, फतहबाद, आगरा ने उत्तम शिक्षिका सम्मान 2023 से विभूषित किया है। यह सम्मान ऐसे व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए स्वयं को एक नया मुकाम दिया तथा राष्ट्र व समाज को एक नई दिशा देने में अपना योगदान दिया है।
ज्योति को यह सम्मान शिक्षा एवं योग द्वारा भारतीय संस्कृति में विद्यार्थियों के लिए प्रेरक व्यक्तित्व बन उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रदान किया गया।
यह सम्मान ऑनलाइन ग्रहण करते समय ज्योति ने कहा कि देश की संस्कृति को योग के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय मंच पर सिद्ध करना आवश्यक है। विश्वगुरु के गुरु तत्व को दुनिया के समक्ष आना चाहिए।
यह सम्मान उन्हें अकादमी के अध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार व सचिव तिरवरनाथ द्वारा प्रदान किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal