हार्टफुलनेस मेडिटेशन संस्थान एवम बी एन विश्वविद्यालय के सयुंक्त तत्वावधान में सत्र पर्यन्त विद्यार्थियों एवम स्टाफ के व्यक्तित्व विकास ,आत्मउन्नति, आत्मविश्वास, एवम आध्यात्मिक विकास के लिए निःशुल्क कार्यक्रम आयोजन हेतु इस आशय का समझौता पत्र (एम.ओ.यू. )पर समारोह पूर्वक हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर बोलते हुए कुलपति प्रो. एन. बी. सिंह ने बताया की व्यक्ति के मानसिक,शारीरिक एवं अध्यात्मिक संतुलन के बिना व्यक्तित्व विकास की कल्पना करना असम्भव है संकाय सदस्यों एवम विद्यार्थियों के आत्मिक उन्नयन के उद्द्देश्य से यह समझौता किया गया है।
हार्टफुल कैंपस प्रोग्राम की जानकारी देते हुए डॉ राकेश दशोरा केंद्र समन्वयक, उदयपुर ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्थान एक अलाभकारी आध्यात्मिक संस्थान है जो ह्रदय पर ध्यान के अभ्यास के माध्यम से व्यवहार एवम सोच में स्थायी बदलाव एवम आंतरिक सन्तुलन कर मन को प्रसन्न एवम शांत रखने की कला सिखाती है। संस्थान द्वारा हार्टफुल केम्पस प्रोग्राम के माध्यम से महाविद्यालय एवम विश्वविद्यालय के छात्रों एवम स्टाफ के लिए निःशुल्क विविध व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रम आयोजित करती है।
इस एम ओ यू के तहत हार्टफुल केम्पस प्रोग्राम के अंतर्गत इस एम ओ यू के बाद नवम्बर माह से ही प्रशासन स्तर,कार्यालयी कर्मियों, संकाय सदस्यों तथा अभिभावको सहित विद्यार्थियों के लिए हुनर आधारित बहुआयामी विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें। इनमे संकाय सदस्यों के लिए हार्ट कनेक्ट टीचिंग प्रोग्राम, विद्यर्थियों जे लिए एच ई एल एम (हार्टफुल इनेबल्ड लीडरशिप मास्टरी) प्रोग्राम , प्रबन्ध एवम प्रशासन के लिए गुड डॉक्यूमेंटशन प्रेक्टिस कार्यकम, अभिभावकों के लिए हैप्पी पेरन्टीग कार्यकर्म आयोजित किये जाएंगे।
ये सभी कार्यक्रम ऑन लाइन या ऑफ लाइन आयोजित होंगे। हार्टफुलनेस संस्थान के 200 ट्रेंड फेसिलिटेटर निशुल्क अपनी सेवाएं देंगे। इनके अतिरिक्त और भी जन हितार्थ नवीन कार्यक्रम दोनों संस्थाओं की आपसी सहयोग से आयोजित किये जा सकेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पर्बत सिंह ,परीक्षा नियंत्रक डॉ महेंद्र राणावत, जन संपर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़, हार्टफुलनेस संस्थान के डॉ राकेश दशोरा मधु मेहता, डॉ इंदु बाला सोनी सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे|
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal