सीए इंटरमीडियट और फाइनल नवम्बर 2023 का परिणाम घोषित


सीए इंटरमीडियट और फाइनल नवम्बर 2023 का परिणाम घोषित 

उदयपुर जिले से फाइनल में टॉपर में विशाल मलारा प्रथम

 
CA Results

उदयपुर 9 जनवरी 2024 । द इन्स्टीटयूट् ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इंडिया की ओर से मंगलवार को सीए इंटरमीडियट और सीए फाइनल नवम्बर 2023 का परिणाम घोषित किया गया। 

उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए अभिषेक संचेती ने उदयपुर केन्द्रों का परिणाम घोषित करते हुए बताया कि सीए फाइनल में कुल 562 विद्यार्थी बैठे, जिसमें से 90 विद्यार्थी पास उत्तीर्ण हुए। 24 विद्यार्थी दोनों ग्रुप, 14 विद्यार्थी प्रथम  ग्रुप व 52 विद्यार्थी द्वितीय ग्रुप में पास हुए। 

उदयपुर जिले से फाइनल में टॉपर में विशाल मलारा प्रथम स्थान, युग सारगिया द्वितीय स्थान और नबीला अतारी तृतीय स्थान पर रहे। 

इसी तरह इंटरमीडियट में मोनिशा बापना प्रथम स्थान, हेतवी जैन द्वितीय स्थान और तनीषा कुदाल तृतीय स्थान पर रहे। 

ब्रांच सचिव सीए. राहुल माहेश्वरी ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा में उतीर्ण होने की बधाई दी।  
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal