सीए फाईनल व इन्टर मीडिएट के नतीजे घोषित


सीए फाईनल व इन्टर मीडिएट के नतीजे घोषित

दोनों ग्रुप में 2152 सीए विद्यार्थी पास हुए
 
Udaipur CAs to Celebrate The CA Day on 1st July

उदयपुर 5 जुलाई 2023। चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया द्वारा सीए फाईनल व इन्टरमीडिएट के नतीजे आज घोषित किये। उदयपुर शाखा चेयरमेन सीए अभिषेक संचेती ने बताया कि पूरे भारत में सीए फाईनल के प्रथम ग्रुप में 6795,द्वितीय में 19438 व दोनों ग्रुप में 2152 सीए विद्यार्थी पास हुए। 

उन्होंने बताया कि मई में आयोजित सीए फाईनल परीक्षा के आज के परिणाम से देश में 13430 सीए बनें। देश मे प्रथम स्थान पर अहमदाबाद के सीए अक्षय जैन द्वितीय चैन्नई के कल्पेश जैन, तृतीय दिल्ली के प्रखर वार्ष्णेय रहें।

सचिव सीए राहुल माहेश्वरी ने बताया कि सीए इन्टरमीडिएट के प्रथम ग्रुप में 19103,द्वितीय में 19208, व दोनों ग्रुप में 4014 विद्यार्थी पास हुए। चेयरमैन अभिषेक संचेती ने सभी उर्तीण परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। नये उतीर्ण छात्रों को उदयपुर सीए भवन में कल सम्मान किया जायेगा। जिसमें रिज़न चेयरमैन किशोर बरड़िया मुख्य अतिथि होंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal