CBSE Board Exam 2024:10 वीं, 12 वीं के सैंपल पेपर जारी


CBSE Board Exam 2024:10 वीं, 12 वीं के सैंपल पेपर जारी

15 फरवरी से 10 अप्रैल तक होगी एग्जाम

 
CBSE

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, साल 2024 की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गया है। शुक्रवार को सीबीएसई ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया था। वहीं बोर्ड ने अब कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए सैंपल पेपर जारी किए हैं। बोर्ड ने सैंपल पेपर के साथ सभी विषयों के क्यूश्चन बैंक और मार्किंग स्कीम को भी जारी किया है। स्टूडेंट ये सैंपल पेपर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

सैंपल पेपर एग्जाम पैटर्न समझने में मददगार

सीबीएसई द्वारा जारी किए गए सैंपल और क्वेश्चन पेपर से छात्रों को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के परीक्षा पैटर्न और क्वेश्चन टाइप को समझने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं सैंपल पेपर हल करने से स्टूडेंट्स को पढ़ाई की स्पीड बढ़ाने में मदद मिलती है। इससे स्टूडेंट बोर्ड परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 55 दिनों तक चलेंगी और 10 अप्रैल को खत्म होंगी।

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं सैंपल पेपर कैसे डाउनलोड करें |  How to Download CBSE Class 10th, 12th Sample Papers

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाएं।

  • ‘Sample Question Paper' टैब पर क्लिक करें। इसके बाद SQP 2023-24 विकल्प चुनें ।

  • इसके बाद अपनी क्लास का सेलेक्ट करें और उस विषय का चयन करें जिसका आप अभ्यास करना चाहते हैं।

  • एक नई विंडो में, एक पीडीएफ खुलेगी।

  • प्रश्नों को डाउनलोड करके उसकी प्रैक्टिस कर सकते हैं।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal