CBSE Board Exam 2024: 10वीं और 12वीं का शेड्यूल जारी


CBSE Board Exam 2024: 10वीं और 12वीं का शेड्यूल जारी

जानें कब से कब तक चलेगी परीक्षा

 
CBSE

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एकेडमिक सेशन 2023-24 की बोर्ड परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से 10 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की जाएंगी। छात्र-छात्राएं CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर डेटशीट (CBSE Board Exam 2024 Date Sheet) चेक कर सकते हैं। कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं करीब 55 दिनों तक चलेंगी। बोर्ड ने सभी संगठनों से अनुरोध किया है की वे बोर्ड की परीक्षाओं के उपरोक्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए अपनी परीक्षाओं की तारीखें तय करे।

सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा “सीबीएसई 15 फरवरी 2024 से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा। ये परीक्षाएं लगभग 55 दिनों की अवधि के लिए आयोजित की जाएंगी और 10 अप्रैल 2024 तक समाप्त होने की उम्मीद है। ”

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024: आधिकारिक नोटिस ऐसे डाउनलोड करें

सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर जाएं.

होम पेज पर उपलब्ध सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 नोटिस पर क्लिक करे. 

एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार विवरण देख सकते है.

पेज डाउनलोड करे और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखे.

अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते है.

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal