4 मई से 10 जून तक होगी CBSE बोर्ड परीक्षा


4 मई से 10 जून तक होगी CBSE बोर्ड परीक्षा

15 जुलाई को होगा रिजल्ट जारी

 
4 मई से 10 जून तक होगी CBSE बोर्ड परीक्षा

33 करोड़ छात्रों में से 25 करोड़ छात्रों ने पढ़ाई की, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा कराने का निर्णय- शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक

CBSE के स्टूडेंट्स के लिए  शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ने 10वीं और 12वी बोर्ड की परीक्षा एलान कर दिया है। जिसका सभी स्टूडेट्स को बेहद इंतज़ार था वो इतंज़ार आज पुरा हो गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेडरी एजुकेशन(CBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से 10 जून के बीच होगी। वहीं 15 जुलाई तक रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। इसके पहले, 1 मार्च से प्रेक्टिकल परीक्षाएं शुरू होंगी।

शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने शाम 6 बजे छात्रों को कहा कि कोरोनाकाल में आप लोगों ने जैसे खुद को तैयार किया है वो काबिले तारीफ है। अध्यापक और अभिभावकों के प्रति मैं आभारी हूं।  शिक्षा मंत्री ने कहा- CBSE बोर्ड के चेयरमैन लगातार परीक्षा के सिस्टम पर नजर रखे हुए हैं। पूरा सिस्टम आपके साथ जुड़ा है। 

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यह भी कहा कि हमने अपने बच्चों का साल खराब नहीं होने नहीं दिया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। वहीं डिजीटल लर्निंग पर कहा कि कोविड-9 में छात्रों को बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। अध्यापकों ने यौद्धा बनकर काम किया है। कुछ छात्रों के पास मोबाइल की सुविधा न होने पर हमने टेलिविजन और रेडियो के माध्यम से ऐसे छात्रों के लिए काम किया। और कहा कि 33 करोड़ छात्रों में से 25 करोड़ छात्रों ने पढ़ाई की। कोरोना काल में सबसे बड़ी परीक्षा जेईई और नीट हुई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal