उदयपुर 28 सितंबर 2024 । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) का तृतीय व चतुर्थ चरण शुक्रवार को संपन्न हुआ। उदयपुर में जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में दो दिन के दरम्यान चारों चरणों की परीक्षा चाकचौबंद व्यवस्थाओं के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा माकूल प्रबंध किए गए थे। शहर में शनिवार को 84 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में परीक्षा हुई। दोनों पारियों को मिलाकर 53 हजार 520 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से कुल 49 हजार 408 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
एडीएम ने बताया कि पहली पारी प्रातः 9 से 12 में कुल पंजीकृत 26 हजार 759 अभ्यर्थियों के मुकाबले 24 हजार 658 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 2 हजार 101 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार पहली पारी में कुल 92.15 फीसदी उपस्थिति रही। इसी क्रम में दूसरी पारी सांय 3 से 6 बजे में 26 हजार 761 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें 24 हजार 750 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 2 हजार 11 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार दूसरी पारी में कुल 92.49 फ़ीसदी उपस्थिति रही। इस प्रकार शुक्रवार और शनिवार को हुई परीक्षा में कुल 1 लाख 7 हजार 38 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 98 हजार 713 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal