उदयपुर 26 मार्च 2025। गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज (GITS) डबोक, उदयपुर में 2024 बैच के बी.टेक, एम.टेक, एम.बी.ए. और एम.सी.ए. के उत्तीर्ण छात्रों के लिए डिग्री वितरण समारोह का आयोजन राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के सानिध्य में किया गया। इस डिग्री वितरण समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों को उनकी डिग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान एल्युमिनी स्टुडेंट्स ने कॉलेज के साथ बिताये गये अपने महत्वपूर्ण पलों की यादों को ताजा किया।
संस्थान के निदेशक डॉ. एस.एम. प्रसन्ना कुमार ने छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि आपने शिक्षा का जो मंच चुना हैं जो वह आपको ऊंचाइयों तक उडान भरने में मदद करेगा, और आपके कार्यात्मक कौशल को व्यवसायिक कौशल में परिवर्तित करने में सहायता करेगा। जिससे आपकी क्षमता का पूर्ण उपयोग हो सकेगा। इस मंच का सही उपयोग करने से न केवल आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे बल्कि समाज में भी सकारात्मक बदलाव ला सकेंगे। समय प्रबंधन, अनुशासन और निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं। आपके अंदर आत्मविश्वास, निर्धारित लक्ष्य और कठिनाइयों का सामना करने की कला होना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गीतांजली युनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राकेश व्यास ने गिट्स के तकनीकी क्षेत्र में हुए विकास एवं विभिन्न हैकथॉनों में अच्छे प्रदर्शनों के लिए तारीफ करते हुए कहा कि आप सभी ने इस संस्थान से जो शिक्षा प्राप्त की हैं वह आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करेगी। हमेशा याद रखे कि शिक्षा केवल नौकरी पाने के लिए नहीं होती बल्कि यह आपको एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए होती हैं। आपके हाथ में समाज और देश को आगे बढाने की शक्ति हैं। जिससे आप एक विकसित भारत का निर्माण कर सकेंगे।
एम.बी.ए. निदेशक डॉ. पी.के. जैन ने कहा कि आज से आप सभी न केवल एक डिग्री प्राप्त कर रहे हैं बल्कि आप अपने सपनों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। हमें गर्व है कि हमने आपका शैक्षिणक पथ प्रदर्शन किया हैं।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सौरभ तेगे ने बताया कि वर्ष 2024 में गिट्स के उत्तीर्ण छात्रों में एम.बी.ए. के छात्रा फातिमा साबुनवाला, एम.सी.ए. के छात्र कल्पित ताम्बोली, कम्प्यूटर इन्जिनियरिंग विभाग की छात्रा दिप्ती सोनी, इलेक्ट्रोनिक्स इन्जिनियरिंग विभाग के छात्र अब्दुल रहमान, इलेक्ट्रिकल इन्जिनियरिंग विभाग की छात्रा दिविशा अग्रवाल, मैकेनिकल इन्जिनियरिंग विभाग के छात्र प्रवीण कुमार एवं सिविल विभाग के छात्र इदरिस मोहम्मद डिग्री के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त करने में सफल रहे।
इस अवसर पर संस्थान के वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने कहा कि आर्थिक स्वतंत्रता और वित्तिय योजना आपके जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। आप जीवन में जो भी कदम उठायेंगे वह सही तरीके से व्यवस्थित व प्रबन्धित होना चाहिए जो आपको जीवन के इस नये सफर में सफलता की और अग्रसर करेगी। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मनीष वर्मा द्वारा दिया गया। शपथ डॉ. राधा चौधरी द्वारा तथा कार्यक्रम संचालन डॉ. अंजली धाभाई द्वारा किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal