गीतांजलि इंस्टीट्यूट आफ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तत्वाधान में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय टेक्विप- III द्वारा प्रायोजित 05 दिवसीय कार्यशाला “डिजाइन एंड एनालिसिस आफ इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल” का समापन हो गया । इस कार्यशाला में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के वाइस चांसलर प्रो आर ए गुप्ता की प्रमुख भूमिका रही।
संस्थान के निदेशक डॉ विकास मिश्र ने बताया कि देश में होने वाले नए शोध में शिक्षकों की भूमिका अहम होती है खासकर जब वह शोध पर्यावरण के संरक्षण के लिए हो। ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिशा में सतत विकास एवं पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया ,क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल का कार्बन उत्सर्जन 0% होता है।
आइक्यूएसी निदेशक डॉ सुधाकर जिंदल ने कहा कि जिस जिस तरह से लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ आकर्षित हो रहे हैं उससे लगता है कि भविष्य में लोगों की पहली प्राथमिकता इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बन जाएंगे इसके जरिए न केवल भविष्य में ट्रांसपोर्टेशन की आसानी होगी बल्कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सहायता मिलेगी।
कार्यक्रम के संयोजक एवं विभाग अध्यक्ष डॉ दीपक पालीवाल के अनुसार आरटीयू के इवेंट कोऑर्डिनेटर डॉ ए.के. शर्मा एवं डॉ लता गिदवानी ने कार्यशाला की उपयोगिता और क्रियान्वयन की जानकारी प्रदान करी । इसके अतिरिक्त असरार अहमद स्किल शार्क एजु टेक हैदराबाद, मनोमीत कुमार आइफेर दिल्ली, अंकुश सरकार लिओनाइट दिल्ली, विजय चौधरी मोबाइल मोबिलिटिक्स दिल्ली, जगन अमृतलिंगम आटोमोटिव चेन्नई, सौम्या रंजन रॉउट वर्ज मोटर बेंगलुरु, विजय मुर्गे माई इवी एनर्जी पुणे, राजगोपाल रिटायर्ड जीएम भेल, जगदीप सिंह मनबलाई बेंगलुरु ने भी अपने-अपने ज्ञान को साझा किया।
90 से ज्यादा फैकल्टी मेंबर्स और विद्यार्थिओं ने इस वर्कशॉप का लाभ उठाया। इस अवसर पर वित्त नियंत्रक बी एल जांगिड़ सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal