GITS में स्ट्रेटीज फाॅर सक्सेस इन कॉर्पोरेट वर्ल्ड पर एक्सपर्ट टाॅक का आयोजन


GITS में स्ट्रेटीज फाॅर सक्सेस इन कॉर्पोरेट वर्ल्ड पर एक्सपर्ट टाॅक का आयोजन 

एक्सपर्ट टाॅक प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए रखा गया था

 
expert talk at GITS

उदयपुर 3 अगस्त 2024। गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ़ टेक्नीकल स्टडीज (GITS) डबोक,उदयपुर में विद्यार्थियों को इण्डस्ट्री रेडी बनाने के लिए इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इण्जिनिरिंग विभाग के तत्वाधान में स्ट्रेटीज फाॅर सक्सेस इन कॉर्पोरेट वर्ल्ड पर एक्सपर्ट टाॅक का आयोजन किया गया।

संस्थान के निदेशक डाॅ. एन. एस. राठौड ने बताया कि काॅर्पोरेट रणनीति एक व्यापक योजना हैं जो किसी कम्पनी के दीर्घकालिक लक्ष्यों एवं प्रतिस्पर्धात्मक लाभों को प्राप्त करने के निर्णयों में मार्गदर्शन करती हैं। इण्डस्ट्री में आज की मांग के अनुसार विद्यार्थियों को तैयार रहना होगा। अपने कार्यात्मक कौशल को व्यवसायिक कौशल में बदलना होगा। प्राॅब्लम साॅलविंग, लर्निंग एडाॅप्टब्लिटी, नवाचार एवं रचनात्मकता को बढ़ावा देना होगा। इन सब बातों से विद्यार्थियों को अवगत कराने के लिए सिक्योर मीटर की प्रोसेस एक्सीलेंस मैनेजर सुश्री ऐश्वर्या शर्मा को मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया था। 

बतौर मुख्य वक्ता सुश्री शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी को डेटा एनालिसिस पर ध्यान देने की जरूरत हैं। सभी के अन्दर कुछ न कुछ अद्वितीय गुण होते हैं बस उसे निखारने की जरूरत हैं। बेसिक तकनीकी ज्ञान के साथ विद्यार्थियों के अन्दर मौखिक कम्युनिकेशन एवं लिखित कम्युनिकेशन का समावेश होना बहुत जरूरी हैं।

इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इण्जिनिरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. प्रदीप के अनुसार यह एक्सपर्ट टाॅक प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए रखा गया था जिससे उनके अन्दर अभी से ही लक्ष्य निर्धारण की क्षमता विकसित हो सके एवं भविष्य में काॅर्पोरेट जगत में स्थापित होकर अपनी एक नई पहचान बना सके। 

इस अवसर पर वित्त नियंत्रक बी. एल. जांगिड ने कहा कि विद्यार्थी काॅपोरेट जगत की बारिकीयों को सीखकर न केवल काॅपोरेट जगत में सफलता प्राप्त कर सकता है बल्कि भविष्य में आने वाली चुनौतियों से लडने के लिए अपने को तैयार कर सकता हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रथम वर्ष की छात्रा हिरण्या सोनी एवं कुलगौरवी झाला  द्वारा तथा संयोजन डाॅ. विजेन्द्र कुमार मौर्य एवं डाॅ. अनुराग पालीवाल और धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. आरती शर्मा द्वारा किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal