अग्निशमन अधिकारी की फिजिकल एबिलिटी एवं प्रैक्टिकल एग्जाम कल से

अग्निशमन अधिकारी की फिजिकल एबिलिटी एवं प्रैक्टिकल एग्जाम कल से 

28 नवंबर से 8 दिसम्बर तक उदयपुर के गांधी ग्राउंड में होंगे

 
NEET EXAM

​राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से 28 नवंबर से 8 दिसम्बर तक उदयपुर के गांधी ग्राउंड में अग्निशमन अधिकारी की फिजिकल एबिलिटी एवं प्रैक्टिकल एग्जाम होगी। इसके लिए प्रशासन और नगर निगम ने लगभग पूरी तैयारी कर ली है। 8 दिसम्बर तक चलने वाली इस फिजिकल एग्जाम में 180 कैंडिडेट्स भाग लेंगे। प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 20 कैंडिडेट का ​फिजिकल कराया जाएगा। लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट इसमें शामिल होंगे। इस दौरान कैंडिडेट्स को दौड़, हाइट, चेस्ट का साइज देखा जाएगा। लम्बी कूद और जम्प कराई जाएगी।

इसमें पास होने वाले कैंडिडेट्स प्रैक्टिकल एग्जाम दे पाएंगे। प्रैक्टिकल में फायर फाइटिंग उपकरण के बारे में जानकारी तथा उसे चलाने के बारे में प्रश्न पूछे जाएंगे। तैयारियों को लेकर कलेक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में कमेटी बनी है जिसमें एडीएम ओपी बुनकर, एडिशनल एसपी चन्द्रशील ठाकुर और अग्निशमन अधिकारी शिवराम मीणा सदस्य हैं।

एलडीसी भर्ती का डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन 28 को
जिला परिषद उदयपुर द्वारा एलडीसी भर्ती 2013 के खाली रहे पदों को लेकर 28 नवंबर को जिला परिषद में अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा। कुल खाली 28 पदों के लिए 10 गुना कैंडिडेट्स को बुलाया गया है। वैरीफिकेशन के लिए कमेटी बनाई जो अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट की जांच करेगी। इसके बाद पात्रता सूची जारी की जाएगी। जिसे जिला परिषद की कमेटी से अनुमोदन कराया जाएगा। इसके बाद इन चयनित अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दी जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal