सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिये गणित व विज्ञान की आनलाईन कोचिंग के प्रथम बैच की विज्ञान की परीक्षा सम्पन्न


सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिये गणित व विज्ञान की आनलाईन कोचिंग के प्रथम बैच की विज्ञान की परीक्षा सम्पन्न

सुगरा ट्यूरोटोरियल्स ने ऑनलाईन सीबीएसई रीडनेस प्रोग्राम लौंच कर 10वि के बच्चों के लिये इस प्रकार के बोर्ड पैटर्न पर परीक्षायें आयोजित कर उन्हें बोर्ड परीक्षा से पूर्व परीक्षाओं के लिये मजबूत कर रहा है।

 
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिये गणित व विज्ञान की आनलाईन कोचिंग के प्रथम बैच की विज्ञान की परीक्षा सम्पन्न
जिन विद्यार्थियों को इस mock टेस्ट में शामिल होना है, वह sugratutorials@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। पहले सेट का गणित की परीक्षा 29 जनवरी को होगी। जो बच्चे आज विज्ञान का इम्तिहान नहीं दे पाए हैं, उन्हें यह पेपर फिर से करवाया जाएगा।

उदयपुर। कक्षा दसवीं के छात्रों का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मुख्यतः गणित व विज्ञान की परीक्षा देने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और गत वर्ष कोरोनाकाल के चलते इन विषयों की पढ़ाई भी सहीं तरीके से नहीं हो पायी थी।

ऐसे में उदयपुर स्थित सुगरा ट्यूरोटोरियल्स ने ऑनलाईन सीबीएसई रीडनेस प्रोग्राम लौंच कर 10वि के बच्चों के लिये इस प्रकार के बोर्ड पैटर्न पर परीक्षायें आयोजित कर उन्हें बोर्ड परीक्षा से पूर्व परीक्षाओं के लिये मजबूत कर रहा है।

प्रोग्राम के तहत ऑनलाईन मोक टेस्ट सीरीज में बच्चों के लिये विज्ञान विषय की प्रथम चरण की परीक्षा आज आयोजित की गई। दो माह चलने वाली परीक्षा तैयारी के तहत बच्चों को पाँच टेस्ट सीरीज देनी होंगी। प्रत्येक टेस्ट सिरीज में कमजोर रहने वाले विद्यार्थी को टेस्ट के बाद विषय विशेषज्ञ द्वारा उसकी कमजोर कड़ी को ढूंढ कर उसे मजबूत बनाया जायेगा। गत 25 वर्षो से इस क्षेत्र में बच्चों को कोचिंग दे रहे सुगरा ट्यूटोरियल्स इन दोनों विषय में बच्चों की मानिसकता को अच्छी तरह से समझता है।

पूरे वर्ष ऑनलाईन पढ़ाई चलने के बाद 3 माह बाद होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जोर-शोर से करवायी जा रही है। सीबीएसई के पेटर्न पर सुगरा ट्यूटोरियल्स द्वारा ऑनलाइन मोक टेस्ट 5 सेट्स (5 विज्ञान और 5 गणित) में आयोजित किये जायेंगे। प्रत्येक सेट्स के बाद विद्यार्थियों को परीक्षा के रिव्यू और विद्यार्थियों की समस्याओं को ऑनलाइन रेमेडायल क्लासेस द्वारा समझाया जायेगा।

जिन विद्यार्थियों को इस mock टेस्ट में शामिल होना है, वह sugratutorials@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। पहले सेट का गणित की परीक्षा 29 जनवरी को होगी। जो बच्चे आज विज्ञान का इम्तिहान नहीं दे पाए हैं, उन्हें यह पेपर फिर से करवाया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal