जिला कलक्टर ने किया निःशुल्क कम्प्यूटर व इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का शुभारंभ

जिला कलक्टर ने किया निःशुल्क कम्प्यूटर व इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का शुभारंभ

एसवीएन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट फतहपुरा पर इस योजना में चयनित महिला एवं बालिकाओं के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण व इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स

 
free coaching

उदयपुर 29 मार्च 2022। महिला अधिकारिता द्वारा संचालित इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल सवंर्धन योजना के तहत एसवीएन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट फतहपुरा पर इस योजना में चयनित महिला एवं बालिकाओं के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण व इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का शुभांरभ मंगलवार को जिला कलेक्टर ताराचन्द मीणा ने किया। 

कलक्टर ने चयनित महिला अभ्यार्थियों को कम्प्यूटर एवं अंग्रेजी ज्ञान की उपयोगिता को बताते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कम्प्यूटर के ज्ञान के आधार पर भावी संभावनाओं और अंग्रेजी भाषा के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि हमें समय के साथ तकनीक को अपनाना होगा। राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री की पहल के अनुरूप महिलाओं एवं बालिकाओं के विकास के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं को लाभ लेने की बात कही।

महिला अधिकारिता उपनिदेशक संजय जोशी ने बताया कि इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल सवंर्धन योजना के माध्यम से उदयपुर जिले में आरकेसीएल के आरएससीआईटी योजना में 189 ज्ञान केन्द्रों पर 2950, आरएससीएफए योजना में 31 ज्ञान केन्द्रों पर 217 एवं आरएससीएसईपी योजना में 3 ज्ञान केन्द्रों पर 173 महिलाओं एवं बालिकाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण से जोडा गया है। 

कार्यक्रम में बडगांव सरपंच संजय शर्मा ने महिला अभ्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित कर मार्गदर्शन प्रदान किया। संभागी किशोरियों ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर महिला अधिकारिता से संरक्षण अधिकारी रामकिशोर खदाव, आरकेसीएल के जिला परियोजना अधिकारी शरद शर्मा, सर्विस प्रोवाइडर जिनेन्द्र वाणावत एवं एसवीएन कम्प्यूटर के संचालक योगेश कुमार सालवी उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal