गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में रोजगार एवं उद्यमिता के अवसर तथा कौशल विकास शीर्षक पर एक दिवसीय कार्यशाला


गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में रोजगार एवं उद्यमिता के अवसर तथा कौशल विकास शीर्षक पर एक दिवसीय कार्यशाला

300 से अधिक छात्रों ने भाग लिया
 
geetanjali

गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, उदयपुर मैं गीतांजलि यूनिवर्सिटी तथा क्लिमेड रिसर्च सॉल्यूशन के संयुक्त तत्वाधान में "फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में रोजगार एवं उद्यमिता के अवसर तथा कौशल विकास" पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कैडिला फार्मास्यूटिकल के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट डॉ प्रमोद कुमार राजपूत ने छात्रों तथा श्रोताओं को फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में अपार रोजगार की संभावनाओं के बारे में बताया साथ ही बी फार्मा फार्मा डी तथा डी फार्मा के छात्रों को रोजगार पाने के लिए बेहतर कौशल विकास तथा इंटरव्यू से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। क्लीमेडी रिसर्च सलूशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ अजीत सिंह तथा गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के प्रधानाचार्य डॉक्टर महेंद्र सिंह राठौड़ ने भी पर अपना वक्तव्य रखा ।

कार्यशाला में उदयपुर संभाग से करीब 300 से अधिक छात्रों ने भाग लिया तथा अपनी समस्याओं तथा प्रश्नों को भी रखा जिसका जवाब वक्ताओं द्वारा दिया गया कार्यक्रम का संचालन साक्षी व्यास तथा दीपांमिता वाकलवर ने किया तथा कार्यक्रम का संयोजन डां उदिचि कटारिया डॉक्टर नरेंद्र परिहार, गीतांजलि कैरियर डेवलपमेंट सेल के श्रीमती संतोष कितावत तथा डॉक्टर हितेंद्र पाल सोलंकी ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal