मेडिकेशन थेरेपी मैनेजमेंट विषय पर अंतराष्ट्रीय गोष्ठी में गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी का श्रेष्ठ प्रदर्शन


मेडिकेशन थेरेपी मैनेजमेंट विषय पर अंतराष्ट्रीय गोष्ठी में गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी का श्रेष्ठ प्रदर्शन 

हैदराबाद में एक भव्य गोष्ठी "आई एस एम् टी एम् -21" का आयोजन

 
GITS

फार्मेसी क्षेत्र के मेडिकेशन थेरेपी मैनेजमेंट विषय में विभिन्न प्रकार की बीमारियों में दवाइयों के सार्थक और समुचित प्रयोग द्वारा मरीज़ के स्वास्थय की देखभाल व दवा के विपरीत व साइड इफेक्ट्स से सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है। इस महत्वपूर्ण विषय पर 12 से 15 नवंबर के बीच हैदराबाद में एक भव्य गोष्ठी "आई एस एम् टी एम् -21" का आयोजन हुआ। 

इस अंतराष्ट्रीय गोष्ठी में देश एवं विदेश के वक्ताओं व प्रतिभागियों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन शैली में शिरकत की। क्लीमेड रिसर्च सोलूशन्स, सुल्तान उल उलूम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हैदराबाद (तेलंगाना), इंडियन फर्मास्यूटिकल एसोसिएशन (आई पी ए), एवं एसोसिएशन ऑफ कम्यूनिटी फार्मासिस्ट ऑफ इंडिया (ए सी पी आई) के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय सम्मेलन मे आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ मे भिन्न-भिन्न श्रेणियों में गीतांजलि फार्मेसी इंस्टिट्यूट के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंतराष्ट्रीय मंच पर गीतांजलि यूनिवर्सिटी के नाम को गौरान्वित किया। 

फार्मेसी इंस्टिट्यूट के प्रिंसिपल डॉ. महेंद्र सिंह राठौड को आयोजक क्लिमेड रिसर्च सोल्यूशंस के सीईओ डॉ अजित सिंह ने बताया की इस गोष्ठी में डॉ. नरेंद्र परिहार को मौखिक प्रदर्शनी मे प्रथम, प्रोफेसर घनश्याम सेवक को पोस्टर प्रदर्शनी मे तृतीय, डॉ. उज्जवल मेहरा को श्रेष्ठ मेंटर एवं फार्म.डी. कोर्स की छात्रा आयुषी पुरोहित को केस प्रदर्शनी मे प्रथम एवं दीक्षा अग्रवाल को मौखिक प्रदर्शनी मे तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरुस्कृत किया गया। 

गीतांजलि विश्वविद्यालय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल, कुलपति प्रोफेसर एफ एस मेहता व रजिस्ट्रार श्री भूपेंद्र मांदलिया व सीईओ श्री प्रतीम तम्बोली ने प्रतिभागियों व विजेताओं को शुभकामनायें प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।    
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal