GITS-वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान


GITS-वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान

विभिन्न हैकाथॉन में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय आने वाले 250 से ज्यादा छात्रों को सम्मानित किया गया
 
GITS

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज (GITS) डबोक, उदयपुर में सत्र 2022-23 के विद्यार्थियों द्वारा किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

संस्थान के निदेशक डॉ. एन. एस. राठौड ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमेशा अपनी सोच बडी रखते हुए आपस में स्वस्थ प्रतिस्पर्धी होना चाहिए। जिससे हमारे अन्दर एक इनोवेटिव सोच का विकास होता हैं। यही इनोवेटिव सोच हमें सफलता के मुकाम पर ले जाती हैं। किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने में मेहनत और संघर्ष का बहुत बडा योगदान होता हैं इसलिए हमें मेहनत और संघर्ष से घबराना नहीं चाहिए। मेहनत और काम के प्रति इमानदारी एक दिन सफलता का रंग जरूर लाती हैं। 

श्री राठौड ने कहा कि छात्रों द्वारा किये गये अद्वितीय कार्यो की सराहना एवं समर्थन हमारी प्राथमिकता हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना था। जिससे उनके अन्दर एक नई ऊर्जा का संचार हो सके। इस कार्यक्रम में भारत सरकार एवं आई.आई.टी. से संचालित कोर्स एन.पी.टी.ई.एल. में पूरे भारत में प्रथम आने वाले विद्यार्थी, गोल्ड सर्टिफिकेट एवं इलाईट सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं फेकल्टी मेम्बर्स को 200 से ज्यादा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त अकेडमिक, स्पोर्टस एवं भारत सरकार द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न हैकाथॉन में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय आने वाले 250 से ज्यादा छात्रों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वित्त निंयत्रक बी.एल. जांगिड ने कहा कि हम विद्यार्थियों द्वारा किये गये प्रेरणास्पद कार्य के लिए शुभकामना प्रेषित करते हैं उनके द्वारा किये गये मेहनत की सराहना करते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजली धाबाई, असिस्टेंट प्रोफेसर शैलजा राणावत एवं एच.आर. नीरज पण्ड्या द्वारा किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub