गिट्स बना ‘‘जेम्स एण्ड ज्वैलरी’’ के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करने वाला देश का पहला संस्थान


गिट्स बना ‘‘जेम्स एण्ड ज्वैलरी’’ के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करने वाला देश का पहला संस्थान

गिट्स के विद्यार्थियों को 03 महिने की इण्डस्ट्री आधारित ‘‘जेम्स एण्ड ज्वैलरी’’ पर ट्रेनिंग प्रदान की जायेगी। जिसका नाम डायमण्ड ओरियन्टेशन प्रोग्राम रखा गया हैं

 
Gits

इस ट्रेनिंग में विद्यार्थियों को ‘‘जेम्स एण्ड ज्वैलरी’’ के क्षेत्र की विविध मेन्युफेक्चरिंग प्रक्रियाओं से अवगत कराया जायेगा। जिसके फलस्वरूप इण्डस्ट्री को रेडी टु वर्क विद्यार्थी प्राप्त हो सकेंगे।

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर में के.जी.के. एकेडमी फाउंडेशन एवं गिट्स उदयपुर के मध्य ट्रेनी एवं प्लेसमेंट सपोर्ट हेतु करार हुआ। के.जी.के. एकेडमी विश्व प्रसिद्ध के.जी.के. ग्रुप का प्रमुख अंग हैं। 

इस करार के तहत गिट्स के विद्यार्थियों को 03 महिने की इण्डस्ट्री आधारित ‘‘जेम्स एण्ड ज्वैलरी’’ पर ट्रेनिंग प्रदान की जायेगी। जिसका नाम डायमण्ड ओरियन्टेशन प्रोग्राम रखा गया हैं। यह करार के.जी.के. एकेडमी के प्रतिनिधि एकेडमी के प्रिंसीपल श्री अंकित भोजक एवं गिट्स के निदेशक आई क्यू ए सी डाॅ. सुधाकर जिंदल के द्वारा हस्ताक्षर एवं जरूरी कागजात तथा समझौता प्रपत्रों के द्वारा आदान प्रदान करके किया गया। 

संस्थान के निदेशक आई क्यू ए सी डाॅ. सुधाकर जिंदल ने बताया कि के.जी.के. ग्रुप ‘‘जेम्स एण्ड ज्वैलरी’’ के क्षेत्र में वर्ष 1905 से 12000 से ज्यादा कर्मचारियों के साथ विश्व के 16 देशों में अपनी सेवाएं दे रहा है। इसका मुख्यालय होंगकोंग में हैं। इस करार का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के स्किल को इण्डस्ट्री के जरूरतों के अनुरूप ढालना हैं। क्योंकि कम्पनीज पूर्व प्रशिक्षित विद्यार्थियों को चयन में प्राथमिकता देती हैं। 

के.जी.के. के एकेडमी के प्रिंसीपल अंकित भोजक के अनुसार आज के समय में कम्पनीज के रिक्रुटर्स एक चयनित विद्यार्थी से बहु आयामी स्किल की चाह रखते हैं। ऐसे में के.जी.के. एकेडमी और गिट्स दोनों के समन्वय से दिया गया प्रशिक्षण विद्यार्थियों को स्कील के नये आयाम में स्थापित करेगा। इस ट्रेनिंग में विद्यार्थियों को ‘‘जेम्स एण्ड ज्वैलरी’’ के क्षेत्र की विविध मेन्युफेक्चरिंग प्रक्रियाओं से अवगत कराया जायेगा। जिसके फलस्वरूप इण्डस्ट्री को रेडी टु वर्क विद्यार्थी प्राप्त हो सकेंगे। यह एक तरह की अनोखी पहल है जिसमें एज्यूकेशन के एक्सपर्ट एवं ‘‘जेम्स एण्ड ज्वैलरी’’ के इण्डस्ट्री के एक्सपर्ट विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुख बनाने में सहायता करेंगे। 

संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट हेड अरविन्द सिंह पेमावत ने धन्यवाद पारित करते हुए बताया कि विश्व में ‘‘जेम्स एण्ड ज्वैलरी’’  का बहुत बढा बाजार हैं ऐसे में इस इण्डस्ट्री में भी इन्जिनियर्स की डिमान्ड दिन प्रतिदिन बढती जा रही हैं। इस ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थी ‘‘जेम्स एण्ड ज्वैलरी’’ के मेन्युफेक्चरिंग के विभिन्न पहलुओं का बारिकी से अध्ययन करेंगे। जिससे वे आने वाले दिनों में अपने आप को इस क्षेत्र में स्थापित कर सकेंगे। इस अवसर पर वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ सहित पूरा गीतांजली परिवार उपस्थित था।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal