गिट्स ने गेट में चयनित छात्रों का किया सम्मान

गिट्स ने गेट में चयनित छात्रों का किया सम्मान

इन्जिनियरिंग के क्षेत्र में जो भी विद्यार्थी अपना केरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए गेट की परीक्षा बहुत ही अहम हैं

 
गिट्स ने गेट में चयनित छात्रों का किया सम्मान

इसके अतिरिक्त देश के प्रमुख प्रोद्योगिक संस्थान में एम.टेक एवं पी.एच.डी. के लिए प्रवेश आसान हो जाता हैं।

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर में बी.टेक के 08 विद्यार्थियों ने गेट की परीक्षा उत्तीर्ण करके पूरे दक्षिणी राजस्थान में गिट्स का नाम रोशन किया हैं।

संस्थान के निदेशक डाॅ. विकास मिश्र ने बताया कि इन्जिनियरिंग के क्षेत्र में जो भी विद्यार्थी अपना केरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए गेट की परीक्षा बहुत ही अहम हैं। यदि विद्यार्थी गेट की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करता है तो उसको इन्जिनियरिंग के क्षेत्र में जाॅब आसानी से प्राप्त हो जाती हैं। इसके अतिरिक्त देश के प्रमुख प्रोद्योगिक संस्थान में एम.टेक एवं पी.एच.डी. के लिए प्रवेश आसान हो जाता हैं। इसी के तहत सिविल इन्जिनियरिंग के विद्यार्थी अमित सेठ मैकेनिकल इन्जिनियरिंग विद्यार्थी अर्जुन ने गेट की परीक्षा उत्तीर्ण करके सफलता का परचम लहराया हैं। 

निदेशक, आई क्यू ए सी डाॅ. सुधाकर जिंदल ने छात्रों का आव्हान करते हुए उन्हें इस परीक्षा की उपयोगिता एवं महत्व को समझाया उन्होनें छात्रों को बताया कि इस परीक्षा द्वारा कैसे वे राष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान बना सकते हैं तथा सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में जाॅब प्राप्त कर सकते हैं। 

महाविद्यालय प्रबन्धन द्वारा छात्रों को प्रोत्साहन देने हेतु गीतांजली ग्रुप की निदेशक कनिका अग्रवाल ने चयनित छात्रों को कैश प्राइज एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए इस उपलब्धि के प्राप्त होने पर सरहाना की। 

वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ के अनुसार गिट्स समय-समय पर ऐसे विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करता रहता हैं, जो इन्जिनियरिंग के क्षेत्र में कुछ हटकर करते हैं जिससे आने वाले विद्यार्थी भी मोटिवेट होते रहते हैं।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal