उदयपुर 28 जून 2025। गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज़ डबोक उदयपुर की कॉम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष की छात्रा उमंग पाहुजा ने अपने अभिनव प्रोजेक्ट "संपूर्णबिन" के लिए MSME आइडिया हैकाथॉन 4.0 के अंतर्गत ₹13 लाख की फंडिंग प्राप्त कर पूरे उदयपुर का नाम रोशन किया है।
कैंपस निदेशक डॉ एस.एम.प्रसन्ना ने इस गौरवपूर्ण अवसर पर कहा कि "गिट्स हमेशा से नवाचार और इन्क्यूबेशन के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। पिछले वर्ष भी हमारे दो प्रोजेक्ट्स को एम.एस.एम.ई से ₹26 लाख की फंडिंग मिल चुकी है और इस वर्ष भी गिट्स ₹13 लाख की फंडिंग प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। यह हमारे विद्यार्थियों की लगन और संस्थान की दूरदर्शिता का प्रतीक है।" यह उपलब्धि भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ) द्वारा आयोजित एक प्रतिष्ठित नवाचार प्रतियोगिता के अंतर्गत मिली है, जिसका उद्देश्य उभरते नवाचारों को प्रोत्साहन देना एवं एम.एस.एम.ई सेक्टर में तकनीकी विकास को बढ़ावा देना है
गिट्स एम.एस.एम.ई प्रकोष्ठ के इंचार्ज डॉ विशाल जैन के अनुसार डॉ. मयंक पटेल एवं प्रोफेसर लतीफ़ खान के निर्देशन में बनाया गया यह प्रोजेक्ट एक सस्टेनेबल वेस्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशन है जो छात्रा उमंग पाहुजा के लीड में ईशान बजाज, शौर्यदेव सिंह, लक्ष्यराज पालीवाल, विकास मेघवाल और फरहान शाह द्वारा बनाया गया है।
इस अवसर पर वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगीड़ ने कहा कि यह सफलता दर्शाती है कि गिट्स केवल शिक्षा नहीं देता, बल्कि नवाचार को आकार देता है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र समाज के लिए सार्थक और स्थायी समाधान विकसित कर रहे हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal