गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज में केम्पस ड्राइव द्वारा बी.टेक. के 15 विद्यार्थियों का प्रमुख एम.एन.सी. कम्पनी जेबीएम ग्रुप में ग्रेजुएट इन्जिनियर ट्रेनी के पद पर चयन हुआ।
संस्थान के निदेशक डॉ. एन. एस. राठौड ने बताया कि जे.बी.एम. ऑटो लिमिटेड 2.2 बिलीयन का वैश्विक समूह हैं। जो 1996 से 10 देशों में 25 से अधिक स्थानों पर ऑटो कम्पोनेंट, क्लीन ऊर्जा, आर्टीफिशियल इन्टेलीजेंस, इको फ्रेण्डली बसें, रेल्वे कोच आदि का निर्माण कर देश के विकास में अपना योगदान प्रदान कर रही हैं। जेबीएम ग्रुप बजाज ऑटो, फोर्ड और अशोक लीलैंड जैसी दिग्गज कम्पनीयों को पार्ट्स सप्लाई करती हैं।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट हैड अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया कि कम्पनी ऑफिशियल ने लिखित परीक्षा, टेक्नीकल इन्टरव्यू एवं एच. आर. के माध्यम से मैकेनिकल इन्जिनियरिंग ब्रान्च के विद्यार्थी सौरव मालवी, विरेन्द्र सिंह दुलावत, साहिल दवे, दिवेश लौहार, प्रियान्श खातोर, भैरू चौधरी एवं भावेश पानेरी, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इन्जिनियरिंग ब्रान्च के विद्यार्थी अंकिता मोगरा, डिम्पल कुंवर राव, पूजा कुंवर राव और स्वास्तिक चौबीसा एवं इलेक्ट्रीकल इन्जिनियरिंग ब्रान्च के विद्यार्थी लक्ष्य प्रजापत, प्रवेन्द्र कुमार मिश्रा तथा लक्षित दया का चयन ग्रेजुएट इन्जिनियर ट्रेनी के पद पर हुआ। वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ ने चयनित विद्यार्थियां के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal