गिट्स में 5 दिवसीय आई.ओ.टी. प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

गिट्स में 5 दिवसीय आई.ओ.टी. प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

प्रशिक्षण के अन्त में सर्टिफिकेट वितरित कर विद्यार्थियों का हौसला अफजाई किया गया
 
gits

उदयपुर 24 फरवरी 2023। गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ़ टेक्नीकल स्टडीज डबोक उदयपुर में मास्टर ऑफ़ कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग एवं सेंटर ऑफ़  इनोवेशन एण्ड एक्सीलेंस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे 5 दिवसीय आई.ओ.टी. प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया।

संस्थान के निदेशक डाॅ. एन. एस. राठौड ने बताया कि आज चीजें दिन प्रतिदिन स्मार्ट होती जा रही हैं। यह सब डिजीटल टेक्नोलोजी एवं इण्डस्ट्री 4.0 में हो रहे नवाचार से सम्पन्न हो पाया हैं। सेंसर एवं इन्टरनेट पर आधारित यह तकनीक आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन कर हमारे लाइफ स्टाइल को बदलने के लिए तैयार बैठी हैं। जीवन में बदलती हुई नवीनतम तकनीक से छात्र-ंछात्राओं को रूबरू कराने के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया।

मास्टर ऑफ़ कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. पारस कोठारी के अनुसार इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आई.ओ.टी. ट्रेनर असिस्टेंट प्रो. लतीफ खान एवं डाॅ. विजेन्द्र कुमार मौर्य के सानिध्य में एम.सी.ए. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को हार्डवेयर एवं साॅफ्टवेयर के अनुप्रयोग पर आधारित विभिन्न लाइव प्रोजेक्ट बनाकर नवीनतम तकनीकों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के अन्त में सर्टिफिकेट वितरित कर विद्यार्थियों का हौसला अफजाई किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal