GITS ने शंकरा ग्लोबल हैकाथॉन में प्रथम स्थान प्राप्त किया


GITS ने शंकरा ग्लोबल हैकाथॉन में प्रथम स्थान प्राप्त किया 

हैकाथॉन में 100+ टीमों को पछाड़ा 

 
GITS

उदयपुर 18 मार्च 2025। गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज़ ने अपनी तकनीकी प्रतिभा और नवाचार क्षमता का लोहा मनवाते हुए  संस्थान की टीम ने जयपुर में आयोजित शंकरा ग्लोबल हैकाथॉन में 100 से अधिक टीमों को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर जीत का परचम लहराया।

गिट्स के निदेशक डॉ. एस. एम. प्रसन्ना कुमार ने छात्रों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि हमारे छात्रों ने जिस मेहनत और इनोवेटिव सोच का प्रदर्शन किया है, वह प्रशंसनीय है। एग्रो आई एक क्रांतिकारी समाधान है जो किसानों की सुरक्षा और कृषि उत्पादकता को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी। 

यह एक अत्याधुनिक प्रणाली है जो किसानों की फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं आई ओ टी आधारित तकनीक का उपयोग करती है। इस इनोवेटिव समाधान की प्रमुख विशेषताएं यह हैं कि यह ए आई डिटेक्शन सिस्टम के माध्यम से जंगली जानवरों की पहचान कर स्वचालित अलर्ट भेजता है। साथ ही, इसमें रियल-टाइम मॉनिटरिंग की सुविधा है, जिससे किसान मोबाइल ऐप और स्मार्ट डिवाइस के माध्यम से अपने खेतों की निगरानी कर सकते हैं। 

यह प्रोजेक्ट असिस्टेंट प्रोफेसर लतीफ़ खान के निर्देशन में टीम लीडर प्रताप सिंह नरुका विद्यार्थी शुभम चौहान, शादाब खान और इशसवी सोनी द्वारा बनाया गया है। यह सिस्टम हूटर और स्मार्ट लाइट्स का उपयोग करके जानवरों को खेतों से दूर रखता है, जिससे बिना किसी नुकसान के उन्हें नियंत्रित किया जा सकता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह एक कम लागत, उच्च प्रभाव वाला समाधान है, जो किसानों को पर्यावरण में होने वाले  बदलाव को भी सूचित करता है। 

इस अवसर पर वित्त नियंत्रक बी एल जागींड ने कहा कि यह हैकाथॉन देशभर के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों की 100+ टीमों के बीच आयोजित किया गया था। सभी प्रतिभागियों को 36 घंटे में अपने समाधान विकसित करने थे। गिट्स की टीम विजन विगिल ने अपनी विशिष्ट सोच, तकनीकी सक्षमता और व्यावहारिक समाधान से जजों को प्रभावित किया और प्रथम स्थान हासिल किया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags