राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वन सम्बन्धी प्रयासों की कड़ी में शिक्षकों और प्रशिक्षकों के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने की पहल राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् की निदेशक प्रियंका जोधावत द्वारा आज “हौसला कार्यक्रम” के माध्यम से की गयी। यह कार्यक्रम राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रक्षिशण परिषद् और क्षमतालय फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है जो अगले 21 दिनों तक चलेगा।
इस 21 दिवसीय “हौसला कार्यक्रम” का विमोचन प्रदेश के 33 DIET के समस्त संकाय सदस्यों के साथ दिनांक 8 सितम्बर और 9 सितम्बर को ज़ूम के माध्यम से किया गया, जिसमे RSCERT के निदेशक प्रियंका जोधावत, संयुक्त निदेशक शिव जी गौड़, एसोसिएट प्रोफेसर कमलेन्द्र सिंह और असिस्टेंट प्रोफेसर शशिबाला ने प्रत्येक समूह में जुड़कर समस्त संभागियों को कार्यक्रम से जुड़ने का प्रोत्साहन और सकारात्मक समायोजन के प्रति मार्गदर्शन दिया। यह कार्यक्रम तीन हफ़्तों का है जो आत्म विश्वास और जागरूकता, भावनात्मक जागरूकता एवं नियंत्रण, और अंतरनिर्भरता एवं पारस्परिक सम्बन्ध इन तीन पहलुओं पर आधारित हैं।
निदेशक प्रियंका जोधावत ने संभागियों को इस कार्यक्रम से जुड़ने की बधाई दी। उनके द्वारा की गयी ये पहल महामारी के कारण बढे तनाव में शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी संकाय सदस्यों के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ली गयी है। उनके अनुसार इस दौर में शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी अप्रत्याशित रूप से बढ़ गयी है, ऐसी जटिल परिस्थितियों में स्वयं का ध्यान रखना और भी अधिक आवश्यक हो गया है. इस कार्यक्रम का आयोजन DIET संकाय सदस्यों के लिए किया जा रहा है जिससे शिक्षा प्रणाली में शिक्षकों और कक्षाकक्षों तक सकारात्मकता प्रेषित की जा सके। उन्होंने इसकी महत्ता को समझते हुए मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को राजस्तरीय प्राथमिकता दिए जाने का आश्वासन दिया।
अतिरिक्त निदेशक माननीय शिव जी गौड़ ने सभी संभागियों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यक्रम से जुड़ने की शुभकामनायें दीं और उन्होंने कहा “इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी संभागियों को खुद के विषय में और अधिक गहराई से जानने का अवसर मिलेगा।”
कार्यक्रम के दौरान एसोसिएट प्रोफेसर कमलेंद्र ने सभी समूहों में शामिल होकर DIET के संकाय सदस्यों को प्रेरणा दी कि “अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए सकारात्मक मानसिकता को विकसित करना आवश्यक है जो अपने सम्पर्क में आने वाले लोगों को सकारात्मक ऊर्जा का संचार और अपने कार्य में भी गुणवत्ता लाने में सहायक है। कार्यक्रम के माध्यम से सभी संभागी अपने व्यक्तित्व में निखार ला सकते हैं जो आपके स्वयं के जीवन और शिक्षा प्रणाली दोनों में गुणवत्ता लाने में सहयोग करेगा।”
कार्यक्रम का सञ्चालन क्षमतालय फाउंडेशन के सदस्यों अंजलि गुप्ते, पूजा सिंह, विवेक कुमार, सौम्या भास्कराचार्या, राहुल रविशंकर और पल्लवी माहेश्वरी द्वारा सभी संकाय सदस्यों को 8 ग्रुप्स में विभाजित करके किया जा रहा है। दिनांक 8 सितम्बर को 25 DIET के संकाय सदस्यों और दिनांक 9 सितम्बर को 8 DIET के संकाय सदस्यों ने कार्यक्रम के विमोचन में भाग लिया। कार्यक्रम के 21 दिनों के दौरान 2 साप्ताहिक चेक इन और 1 समापन समारोह होगा।
कार्यक्रम का समापन क्षमतालय फाउंडेशन द्वारा निदेशक प्रियंका जोधावत और अतिरिक्त निदेशक शिव जी गौड़ की अध्यक्ष्ता और एसोसिएट प्रोफेसर कमलेन्द्र सिंह एवं असिस्टेंट प्रोफेसर शशिबाला की उपस्थिति में दिनांक 6 अक्टूबर को रखा जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal