उदयपुर 2 मार्च, 2021। भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर (IIMU) ने अपने 20 महीने के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन फाॅर वर्किंग एक्जीक्यूटिव्स (PGDBAWE) प्रोग्राम के सैकंड एडिशन में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
आईआईएमयू उम्मीदवारों को यह छूट देता है कि वे इस पाठ्यक्रम से संबंधित शुल्क को अपने वर्तमान नियोक्ताओं के माध्यम से पूरी तरह या पार्ट के तौर पर प्रायोजित करा सकते हैं, या वे चाहें, तो अपनी खुद की वित्तीय व्यवस्था के जरिये सीधे नामांकन भी करा सकते हैं। लेकिन बाद में सप्ताहांत कक्षाओं में भाग लेने के लिए कंपनी की अनुमति जरूरी होगी।
आईआईएम उदयपुर के डायरेक्टर प्रो. जनत शाह ने कहा, ‘‘वर्किंग एग्जिक्यूटिव्स के लिए बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीजी डिप्लोमा को इस तरह तैयार किया गया है कि यह कॅरियर-एडवांसमेंट के साथ-साथ लीडरशिप और स्ट्रेटेजी पर भी फोकस कर सके। यह पाठ्यक्रम बिजनेस मैनेजमेंट से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी बेहतर तरीके से उपलब्ध कराता है। सप्ताहांत के इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण यह है कि एग्जिक्यूटिव्स अपने कॅरियर में किसी ब्रेक के बिना अपने कौशल को और बढ़ा सकते हैं और कैम्पस-लर्निंग अनुभव को भी हासिल कर सकते हैं।’’
इस सप्ताह के अंत में, राजस्थान, गुजरात, और एमपी के आसपास के क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों को ऑन- कैम्पस कोर्सेज में भाग लेने की अनुमति होगी, ताकि वे कार्य दिवस के अपने दायित्वों को आसानी से पूरा कर सकें और शनिवार और रविवार को आयोजित कक्षाओं के लिए आसानी से यात्रा कर सकें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal