MPUAT में नवाचार और उद्यमिता विकास कार्यशाला का समापन


MPUAT में नवाचार और उद्यमिता विकास कार्यशाला का समापन

आयरन वर्क्स औद्योगिक समूह के मनजीत सिंह ने अपनी उद्यमि जर्नी से सभी छात्रों को अवगत कराया

 
MPUAT

प्रतियोगियों ने एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, लैंबोर्गिनी इत्यादि जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों के बारे में बता कर अपनी केस स्टडी प्रस्तुत की

महाराणा प्रताप कृषि एवम् प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक प्रौद्योगिकी एवम् अभियांत्रिकी महाविद्यालय उदयपुर  में आज दिनांक 24 दिसम्बर को दो दिविसीय नवाचार और उद्यमिता विकास कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन हुआ । कार्यशाला के समापन सत्र में मुख्य वक्ताओ सिंघवी औद्योगिक समूह के चेयरमैन सौरभ सिंघवी ने विद्यार्थियों को व्यापार प्रारम्भ करने से पहले ध्यान रखे जाने वाली बिन्दुओं के विषय में बताया। 

अन्य मुख्य वक्ता आयरन वर्क्स औद्योगिक समूह के मनजीत सिंह ने अपनी उद्यमि जर्नी से सभी छात्रों को अवगत कराया और उन्हें नवाचार की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। उनके अनुभव सभी के लिए काफी प्रेरणास्पद रहे। प्रो. एस. ऍम. माथुर ने बताया कि किसी भी क्षेत्र में जाने से पहले बाजार का शोध करना चाहिए। 

कार्यशाला के दुसरे दिन प्रतिभागियों को उनकी रूचि अनुसार बिजनेस प्लान बनाकर उसका ब्यौरा देना था। कार्यक्रम में अगले चरण में केस स्टडी प्रतियोगिता आरंभ हुई जिसमें कई महाविद्यालयों की 400 टीम रजिस्टर करायी गयी। प्रत्येक टीम में 3-3 सदस्य थे, जिसमे से कुल 100 टीमों को प्रस्तुति देने का मौका मिला।

इस प्रतियोगिता में प्रतियोगियों ने एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, लैंबोर्गिनी इत्यादि जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों के बारे में बता कर अपनी केस स्टडी प्रस्तुत की। प्रतियोगिता के विजेता अन्कित खण्डेलवाल रहे जिन्होंने एमबीए चायवाला पर अपनी प्रस्तुति दी। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोद्योगिकी एवम् अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. पी. के. सिंह ने की। इस अवसर पर एसोसिएट कोऑर्डिनेटर आईडीपी डॉक्टर महेश कोठारी, डॉ. रवि शर्मा व सहायक छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ जे के मेहर चंदानी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आखिर में प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय के लिटरेरी क्लब सफर तक द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गयी जिसे सभी प्रतिभागियों ने बहुत सराहा। कार्यक्रम के स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर ऋषभ डोशी, हर्षित शर्मा, रितिका नीमरोत, रौनक परिहार, अंगा गुप्ता, सिद्धार्थ मित्तल, सौरभ पुर्बिया, यश शर्मा  थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal